By  
on  

इस साल द‍िखा 'बाहुबली' का दम, बॉक्‍स ऑफिस पर की सबसे ज्‍यादा कमाई

2017 में 200 से ज्यादा फिल्में रिलीज हुईं. हिट फिल्मों ने कमाई के नए रिकॉर्ड तो बनाए ही लेकिन फ्लॉप फिल्मों भी पैसे कमाने से पीछे माहि हटी. कुछ फिल्में ऐसी भी थी जिनका कलेक्शन बहुत ही कम रहा. 'बाहुबली' द कंक्लूजन' से लेकर 'टाइगर जिंदा है' तक कुल 247 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुईं, जिसमें से 30 हॉलीवुड फिल्में हैं.

निर्देशक एस एस राजा मौली की फिल्म 'बाहुबली' ने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड्स तोड़े हैं. फिल्म तमिल भाषा के साथ-साथ हिंदी भाषा में डब करके रिलीज की गई थी.

'बाहुबली द कंक्लूजन'
सबसे ज्यादा सफल फिल्मों की लिस्ट में 'बाहुबली द कंक्लूजन' का नाम सबसे ऊपर हैं. फिल्म ने रिलीज के साथ सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए. 510.99 करोड़ रुपये के साथ फिल्म 2017 की सबसे सफल फिल्म बनकर उभरी हैं.

गोलमाल अगेन
रोहित शेट्टी की फिल्म 'गोलमाल अगेन' ने भी अच्छा कारोबार किया. फिल्म 20 अक्टूबर 2017 को रिलीज हुई और कुल कमाई 203.26 करोड़ रुपये हैं. फिल्म में अजय देवगन, परिणीति चोपड़ा, अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कुणाल खेमू, तब्बू, निल नितिन मुकेश, प्रकाश रॉक मुख्य भूमिका में हैं. यह 'गोलमाल' सीरीज की चौथी फिल्म हैं.

जुड़वा 2
वरुण धवन के पिता डेविड धवन के निर्देशन में बनी 'जुड़वा 2' भी बड़े पर्दे पर सफल रही. फिल्म में वरुण, जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू, मुख्य किरदार में हैं. 1997 में आयी फिल्म सलमान खान की फिल्म 'जुड़वा' का रीमेक हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 138.61 करोड़ रुपये कमाए हैं.

 

टॉयलेट एक प्रेम कथा'
टॉयलेट एक प्रेम कथा' का निर्देशन श्री नारायण सिंह ने किया हैं. फिल्म ग्रामीण इलाको में स्वछता के महत्त्व पर आधारित हैं. 11 अगस्त 2017 को फिल्म रिलीज हुई थी. फिल्म में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में बॉक्स पर 134.22 करोड़ रुपये की कमाई की.

 

 

 

 

रईस
'रईस' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म हैं. जिसका निर्देशन राहुल ढोलकिया ने किया हैं. फिल्म में शाहरुख, माहिरा खान और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने मुख्य किरदार निभाया हैं. फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 132.51 करोड़ रुपये की कमाई की हैं.

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive