By  
on  

Shamshera के फ्लॉप होने पर डायरेक्टर करण मल्होत्रा ने बयां किया दर्द, लिखा- फिल्म के लिए इस नफरत को मैं संभाल नहीं पाया...

बॉलीवुड सुपर स्टार रणबीर कपूर स्टारर फिल्म शमशेरा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बता रहा है कि फिल्म टिकट खिड़की पर फेल साबित हो चुकी है। करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी यह फिल्म ये बता रही है कि या तो यशराज फिल्म्स को पीरियड ड्रामा बनाने का अनुभव नहीं है या फिर ऐसी फिल्मों में दर्शकों की दिलचस्पी खत्म हो रही है। शमशेरा के कंटेट से दर्शक काफी निराश हैं। फिल्म का बजट करीब 150 करोड़ का है और मेकर्स को इससे काफी उम्मीदें थीं। अब जब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई है तो इसके लिए लोग डायरेक्टर करण मल्होत्रा को इसके लिए ज़िम्मेदार बता रहे हैं। 

फिल्म की काफी आलोचना हो रही है अब जाकर करण मल्होत्रा ने बॉक्स ऑफिस पर अपने निर्देशन में बनी 'शमशेरा' के फेल होने पर चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया है। मल्होत्रा ने ट्विटर पर लिखा, "मेरे प्यारे शमशेरा, आप जैसे हैं वैसे ही राजसी हैं। मेरे लिए इस मंच पर खुद को व्यक्त करना महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां वह जगह है जहां आपके लिए प्यार, नफरत, उत्सव और अपमान मौजूद है।"

आगे उन्होंने लिखा, "मैं पिछले कुछ दिनों से आपको छोड़ने के लिए आपसे माफी मांगना चाहता हूं क्योंकि मैं नफरत और गुस्से को संभाल नहीं सका। मेरी वापसी मेरी कमजोरी थी और इसके लिए कोई बहाना नहीं है। लेकिन अब मैं यहां हूं, आपके साथ खड़ा हूं। गर्व और सम्मानित महसूस कर रहा है कि तुम मेरे हो।"

करण मल्होत्रा ने लिखा, "हर चीज का एक साथ सामना करेंगे, अच्छा बुरा और बदसूरत और शमशेरा परिवार। हम पर जो प्यार, आशीर्वाद और चिंता बरसाई गई है, वह सबसे कीमती है और कोई भी इसे हमसे दूर नहीं कर सकता।"

रणबीर कपूर ने इस फिल्म के जरिए चार साल बाद वापसी की थी। खुद रणबीर ने भी कभी नहीं सोचा होगा कि उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इस तरह से औंधे मुंह गिरेगी। सोशल मीडिया पर ज्यादा फैन्स ने इसे फ्लॉप फिल्म बताया है। एक ने लिखा- आरके गुड, राइटिंग फेल, डायरेक्शन गुड लेकिन फिल्म की कास्टिंग बेकार, एनिमेशन ठीक पर वीएफएक्स फेल। एक अन्य शख्स ने लिखा- पहली बार सुना की फिल्म रिलीज वाले दिन ही फ्लॉप हो गई। कुछ ने तो यहां तक कह दिया कि अब तो यशराज को 'टाइगर 3' और 'पठान' ही बचा सकता है।

शमशेरा से पहले यशराज की पिछली पांच फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं। फ्लॉप का ये सिलसिला शुरु हुआ आमिर खान और अमिताभ बच्चन स्टारर 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' से। ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म थी। इसके बाद पिछले साल आई रानी मुखर्जी और सैफ अली खान की 'बंटी और बबली 2'। 45 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म महज 22 करोड़ रुपए की कमा पाई। ये फिल्म 2005 में आई बंटी और बबली का सीक्वल थी। इसके बाद इसी साल आई फिल्म जयेशभाई जोरदार भी बुरी तरह फ्लॉप हुई। इसके बाद रिलीज हुई सम्राट पृथ्वीराज। ये भी एक पीरियड ड्रामा फिल्म थी। 200 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म महज 70 करोड़ रुपये ही कमा पाई और अब शमशेरा भी बुरी तरह पिट रही है।

Recommended

PeepingMoon Exclusive