दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के फैंस बेहद गुस्से में हैं। उनका आरोप है की ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर दिवंगत एक्टर का मजाक उड़ाया है और उनके खिलाफ जान बूझकर प्रोपेगेंडा कर रही है। इतना ही नहीं अपनी का सेल बढ़ाने के लिए फ्लिपकार्ट कंपनी सुशांत की तस्वीर वाली टी-शर्ट बेचने के लिए ‘सस्ती मार्केटिंग’ का हथकंडा अपना रही है।
अब फ्लिपकार्ट पर बिकने वाली उस टी शर्ट की तस्वीर भी सामने आई है। सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में टी-शर्ट पर सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर के नीचे एक मैसेज में लिखा है, ‘डिप्रेशन डूबने जैसा एहसास है’। मंगलवार को जब एक फैन ने सुशांत की तस्वीर वाली टी-शर्ट की तस्वीर शेयर की तो ट्विटर पर ‘बायकॉट फ्लिपकार्ट’ ट्रेंड करने लगा। बता दें कि एक्टर 34 साल के थे, जब उन्हें जून 2020 में उनके घर पर मृत पाया गया था।
फ्लिपकार्ट ने टी-शर्ट पर दिए संदेश से यह सन्देश जाता है कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन ,ें थे और इसी लिए उन्हों आत्महत्या की थी। फैंस ने फ्लिपकार्ट से माफी मांगने और अपनी वेबसाइट से यह टी-शर्ट हटाने की मांग की है। हालाँकि टी-शर्ट अब साइट पर मौजूद नहीं है।
Update
I will serve notice to .@Flipkart tonight (for approving a material which is defaming a deceased) as a common & responsible citizen.
Cc: .@withoutthemind di .@divinemitz di .@soniaRainaV di .@FlipkartStories .@flipkartsupport & BW Killed SSR DreamProjects TL participants
— Rudrabha Mukherjee (@imrudrabha) July 26, 2022
सुशांत की बहन ने लगाया इल्जाम
सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका ने इंडिया न्यूज से खास बातचीत में कहा कि साल 2019, जबसे सुशांत की जिदंगी में रिया आई थी उनकी जिदंगी खराब हो गई थी। पहली बार मेरे और मेरे भाई के बीच परेशानियां हुईं। ये सब सिर्फ छह दिन के अंदर हुआ था। जब प्रियंका से पूछा गया कि रिया को सुशांत की जिंदगी में किसी ने मकसद से भेजा था तो उन्होंने कहा- जी हां।
It is not a correct way to develop your online stores first you remove this t-shirts from sale. Don't play with another emotions #BoycottFlipkart pic.twitter.com/vcXj8eskm8
— Dinesh palaniappan (@inpaldin1) July 26, 2022
बता दें सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को अपने मुंबई स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे। सुशांत के केस की जांच अभी भी जारी है। सीबीआई, एनसीबी अभी इस केस की जांच में लगी हुई हैं।