By  
on  

पहली बार रणवीर सिंह के समर्थन में बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने कहा, किसी को दिक्कत क्या है ? हमें भी आँखें सेकने का पूरा हक़ है 

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के न्यूड फोटो शूट को लेकर लगातार विरोध हो रहा है। उनके खिलाफ मामला तक दर्ज हो गया है लेकिन अब तक बॉलीवुड से उनके समर्थन में या विरोध में कहीं से कोई आवाज़ नहीं उठी थी। अब पहली बार रणवीर के समर्थन में एक्ट्रेस विद्या बालन ने कुछ कहा है। विद्या बालन से मुंबई में कुब्रा सैत की जीवनी - 'ओपन बुक: नॉट क्विट ए मेमॉयर' के विमोचन के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें रणवीर सिंह का नवीनतम फोटोशूट पसंद है और वह इसके बारे में क्या सोचती हैं? इस पर विद्या ने कहा, 'इसमें क्या दिक्कत है? यह पहली बार है जब किसी मर्द ने ऐसा कुछ किया है। आइए हम भी अपनी आंखों से देखते हैं।'

इतना ही नहीं रणवीर के खिलाफ मामला दर्ज कराने वालों को भी विद्या ने आड़े हांथो लिया है। विद्या बालन ने कहा कि केस करने वालों के पास शायद ज्यादा काम नहीं इसलिए वे अपना सारा समय इन सब पर खर्च कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि अगर आपको यह पसंद नहीं है तो इस तस्वीर को हटा दें या इसे फेंक दें। एफआईआर का चक्कर क्यों?

विद्या की तरह ही इससे पहले कुछ दिनों पहले आलिया भट्ट ने भी उनका सपोर्ट किया था। बता दें कि आलिया और रणवीर जल्द ही फिल्म रॉकी और रानी में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा उनके दोस्त अर्जुन कपूर ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि उन्हें उन पर गर्व है। 

क्या है पूरा मामला ?
एक्टर रणवीर सिंह ने जब से एक इंटरनेशनल मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट करवाया है, तब से उनकी मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ जहां रणवीर के नेकेड होने का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया जा रहा है और जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं, वहीं हाल ही उनके खिलाफ 'महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने' के कारण पुलिस में शिकायत दर्ज की गई। पुलिस ने इसी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए रणवीर सिंह के खिलाफ अब केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर न्यूड तस्वीरें पोस्ट करने के लिए Ranveer Singh के खिलाफ आईपीसी की धारा 292, 293 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा एक्टर के खिलाफ आईटी एक्ट के सेक्शन 67A के तहत भी केस दर्ज किया गया है।

Recommended

PeepingMoon Exclusive