आमिर खान की आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज से पहले ही सोशल मीडीया पर #BoycottLaalSinghChaddha से ट्रेंड मे आ चुकी है यह आमिर का ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसको लेकर रिलीज से पहले ही खराब महौल ने आमिर खान की चिंता को बढ़ा दिया है, जिस पर आमिर खान ने अब जावब दिया है।
आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा के लिए परेशान हैं, अब एक्टर ने इस पर बात करते हुए कहा, एक फिल्म निर्माण मे बोहुत मेहनत लगती है उसमे फिल्म सिर्फ एक अभीनेता की नहींं बल्कि कई लोगो की भावना और मेहनत जुड़ी होती हैं आप फिल्म को पहले देखे उसके बाद पसंद ओर नापसंद करने का निर्णय लेना आपक हक है। आमिर कहते हैं कि फिल्म रिलीज से पहले यह सभी चीजें बहुत दुखी करतीं हैं पता नहीं लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं मुझे पता है कि, कुछ ऐसे लोग हैं जिन्हें लगता है कि में इस देश से प्यार नहीं करता हूं, मैं उन्ही लोगों को कहना चाहता हूं कि वो लोग जैसा सोच रहैं हैं वेसा बिल्कुल नहीं है। मुझे अपने देश से ओर इस देश मे रहने वालो से प्यार है मेरी यही विन्ती है की आप फिल्म को जाकर थिएटर मे देखें ओर प्लीज मेरी फिल्म को बायकॅाट ना करें।
आमिर खान ने कहा कि, ऐसा नहीं है कि फिल्म चली नहीं है, कुछ फिल्मे चली भी हैं जैसे गंगूबाई, भूल भूलैया 2, द कश्मीर फाइल्स, पुष्पा खूब चली हैं। वहीं पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर सभी का दिल जीत लिया। ओडियंस को फिल्म पसंद आएगी तो वो बेशक चलेगी ही, आमिर आगे कहते हैं कि कोविड की वजह से फिल्मे जल्दी आने लगी हैं ओटीटी पर लोगो को लगता है कि वो घर में बैठ के फिल्म का आनंद ले सकते हैं। लेकीन मेरी फिल्मो के साथ ऐसा नहीं होता है, मेरी फिल्म 6-6 महीनों तक ओटीटी पर नहींं आती हैं।
आमिर खान ने कहा कि- मैं ने फिल्म थियेटर्स के लिए बनाई है, मे चाहता हूं की आप मेरी फिल्म जा कर बड़े पर्दे देखें। मुझे मौका मिलता है तो मैं ओटीटी में काम करुंगा। मुझे पता है कि लोगो को अच्छे कंटेंट पसंद आते हैं अगर लोगो को मेरे कंटेंट पसंद आएंगे तो मेरी फिल्म चलेगी। हालांकि अभी ये देखना दिलचस्प होगा कि 11 अगस्त को रिलीज हो रही इस फिल्म को दर्शक कितना सपोर्ट करते हैं।