By  
on  

Criminal Justice Season 3 Teaser: वकील 'माधव मिश्रा' अब तक का सबसे कठिन केस अदालत में लड़ने जा रहे हैं,  क्रिमिनल जस्टिस के तीसरे सीजन का टीजर जारी 

जब पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस के दो सीजन रिलीज हुई थी उसके बाद से ही तीसरे सीजन को लेकर सवाल उठाने लगे थे क्या अगला इससे बेहतर होगा। पिछली सीरीज डोमेस्टिक वायलेंस पर बनाई गई थी  और इसके माध्यम से हर घर में खामोश छिपे एक ऐसे अंधेरे पर रोशनी डाली गई थी, जिसपर समाज की नजर कम ही जाती है।  लेकिन वकील माधव मिश्रा यानी पंकज त्रिपाठी ने इसे पूरी शिद्दत से अदालत में लड़ा और हकीकत भी दुनिया के सामने लाया था। 

एक बार फिर वकील 'माधव मिश्रा' अब तक का सबसे कठिन केस अदालत में लड़ने जा रहे हैं। जिसकी एक झलक भी सामने आई है। माधव मिश्रा उर्फ पंकज त्रिपाठी जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर एक नए और सनसनीखेज केस को सुलझाते हुए नजर आने वाले हैं। दरअसल, हॉटस्टार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट और यूट्यूब पर क्रिमिनल जस्टिस के तीसरे सीजन की झलक साझा कर दी है। जी हां, हॉटस्टार ने 'क्रिमिनल जस्टिस 3' का टीजर रिलीज कर दिया है। 

इस टीज़र में भी पंकज मिश्रा वही पुराने अंदाज़ में अपना परिचय देते हुए कहते हैं, 'माई सेल्फ माधव मिश्रा (मेरा नाम माधव मिश्रा है।), मैं आपका वकील हूं।' लेकिन इससे पहले घर के दरवाज़े की घंटी बजती है। दरवाज़ा खोलते ही माधव मिश्रा के सामने एक लड़की खेद दिखाई देती और कहती है मैं अवंतिका मिश्रा, मुझे आपकी मादा चाहिए। 10 सेकेंड के इस टीजर में सिर्फ पंकज त्रिपाठी की झलक दिखाई गई है, जो पिछले सीजन्स की है। हालांकि इस टीजर को देखने के बाद दर्शकों की उत्सुक्ता बढ़ गई है और वह अब नए सीजन के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। 

निर्माताओं के अनुसार, सीरीज का तीसरी सीजन भारत की "किशोर न्यायिक और जेल प्रणाली" पर केंद्रित होगी।  वेब सीरीज के अपकमिंग सीजन में सुरभि मित्तल नजर आएंगी। बता दें कि इससे पहले सुरभि, वेब सीरीज 'स्कैम 1992 द हर्षद मेहता स्टोरी' और सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले टेलीविजन शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अभिनय कर चुकी हैं। 

क्रिमिनल जस्टिस के तीसरे सीजन का प्रीमियर डिज़नी + हॉटस्टार पर 2022 के अंत में होगा, जिसे अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किया गया है और इसमें पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में हैं।
 

Recommended

PeepingMoon Exclusive