By  
on  

वेंटिलेटर पर लेकिन स्थिर हैं कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, AIIMS ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन- ट्रेडमिल पर दौड़ते वक्त आया था हार्टअटैक

अपनी कॉमेडी से गुदगुदाने वाले कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अस्पताल में भर्ती है. उनके अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनके फैंस उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे है. बता दें, बीते दिन ट्रेडमिल पर दौड़ते वक्त उन्हें हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका ऑपरेशन हुआ जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है.

AIIMS अस्पताल ने राजू श्रीवास्तव से जुडी एक मेडिकल बुलेटिन भी जारी की है. जिसमे कहा गया है कि, राजू श्रीवास्तव की हालत काफी नाजुक है. फिलहाल उन्हें AIIMS में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. हालत गंभीर होने पर पहले उन्हें इमरजेंसी मेडिसिन डिपार्टमेंट में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था. बाद में सीसीयू (Cardiac Care Unit) में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने बताया है कि, राजू श्रीवास्तव की एंजियोग्राफी की गई जिसमें एक बड़े हिस्से में 100 फीसदी ब्लॉक मिला है. डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत फिलहाल बेहद नाजुक हैं, लिहाजा उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है.

राजू श्रीवास्तव की एंजियोग्राफी की गई, जिसमें एक बड़े हिस्से में 100 फीसदी ब्लॉक मिला था. लेकिन सही समय पर इलाज मिलने के बाद उनकी हालत में काफी सुधार हुआ है. कॉमेडियन के ऑपरेशन के बाद उन्हें रूटीन चेकअप के लिए आईसीयू में रखा गया है. अगर उनकी हालत स्थिर रही तो वो जल्द ही ठीक हो जाएंगे. राजू के पीआरओ अजीत का कहना है कॉमेडियन पार्टी के कुछ बड़े नेताओं से मिलने के लिए दिल्ली में थे. सुबह जिम करने गए, जिम करते करते उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया.

58 वर्षीय राजू श्रीवास्तव को ट्रेडमिल पर दौड़ते वक्त हार्ट अटैक आया था. उनके सीने में अचानक दर्द उठा और वे नीचे गिर गए थे. इसके बाद राजू श्रीवास्तव को उनके जिम ट्रेनर फौरन अस्पताल लेकर गए.  उन्हें दिल्ली के AIIMS अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिसके बाद उनका ऑपरेशन हुआ और अब उन्हें आईसीयू में रखा गया है.कॉमेडियन के दिल का दौरा पड़ने की खबर और गंभीर हालत के बाद उनके फैंस काफी टेंशन में आ गए थे. साथ ही उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआएं भी कर रहे हैं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive