By  
on  

Brahmastra 'ब्रह्मास्त्र' की अहम कड़ी बनेंगे शाहरुख, फिल्म में Vanar Astra बनकर सृष्टि बचाने की है ज़िम्मेदारी- ट्रेलर में त्रिशूल लिए खड़े दिखे थे 

शाहरुख़ के फैंस बड़ी बेसब्री से उनकी मूवी का इंतज़ार कर रहे हैं. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने इस साल के लिए दो फिल्मों में कैमियो कर रहे हैं. हाल में रिलीज हुआ आर माधवन स्टारर ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ में उन्हें एक पत्रकार की भूमिका निभाते हुए देखा गया है. अब ये पक्का हो गया है की शाहरुख, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ‘ब्रह्मास्त्र’ में भी कैमियो करते हुए दिखाई देंगे. जब फिल्म का ट्रेलर आया था तब भी एक हलकी सी झलक उस शख्स की दिखाई दी थी जो शाहरुख़ से मिलता जुलता था. वो हाथ में तलवार लिए खड़े थे.

लेकिन अब ये पक्का हो गया है कि शाहरुख खान भी नजर आने वाले हैं. उनके लुक का फर्स्ट वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

ब्रम्हास्त्र का जो वीडियो सामने आया है उसमे शाहरुख़ खान की एंट्री पक्की दिखाई दे रही है. वो रणबीर-आलिया की फिल्म में वानर अस्त्र के किरदार में नजर आएंगे. सोशल मीडिया पर उनके लुक के वीडियो  और फोटोज वायरल हो रहे हैं. फोटोज में शाहरुख के चेहरे और टी-शर्ट पर खून लगा हुआ है. वह हवा से जमीन पर उतरते नजर आ रहे हैं और उनके पीछे भगवान हनुमान की शेडो नजर आ रही है. 

जल्द ही रिलीज़ होगी 'ब्रह्मास्त्र' 
फिल्म के पहले पार्ट में शिव और इशा का किरदार का दूसरा नाम ही महादेव और पार्वती है. 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं जिसमें अमिताभ बच्चन, और मौनी रॉय भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. 'ब्रह्मास्त्र' पहली फिल्म है जिसमें रणबीर और आलिया पहली बार साथ नजर आनेवाले हैं. ऐसे में इस रियल कपल को बड़े पर्दे पर देखने के लिए हर कोई बेचैन है. फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' 9 सितम्बर 2022 को रिलीज हो रही है.

Recommended