28 घंटे से ज्यादा समय बेहोश हैं कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, ब्रेन नहीं कर रहा रिस्पांस, एंजियोप्लास्टी में आ रही है समस्या- प्रधानमंत्री ने परिवार से की बात 

By  
on  

बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत काफी नाजुक है। कॉमेडिन राजू श्रीवास्तव की हालत से और ज़्यादा ख़राब हो गई है। डॉक्टरों ने राजू की मेडिकल हिस्ट्री (Medical History) देखने के बाद एंजियोप्लास्टी (Angioplasty) करने का निर्णय लिया था, लेकिन उनका ब्रेन रिस्पॉन्स (Brain Response)नहीं कर रहा है। 28 घंटे से ज्यादा का समय हो गया है, उन्हें होश नहीं आया है। उनकी पल्स भी 60-65 के बीच ही है। इतना ही नहीं डॉक्टर्स ने यह तक बताया है कि राजू के दिल के एक बड़े हिस्से में 100 फीसदी ब्लॉकेज था। 

अस्पताल के मुताबिक कॉमेडियन को दिल्ली एम्स में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। बता दें कि बुधवार को जिम में वर्कआउट करते वक्त राजू श्रीवास्तव की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। वह बेहोश होकर गिर पड़े थे। जिसके बाद जिम में मौजूद लोग अफरा-तफरी में उन्हें दिल्ली एम्स ले गए। जहां डॉक्टर्स ने हार्ट अटैक की पुष्टि की थी। वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एम्स निदेशक के संपर्क में हैं और उन्होंने कॉमेडियन की पत्नी शिखा श्रीवास्तव से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए बात की।

पीएम मोदी ने कॉमेडियन और उत्तर प्रदेश फ़िल्म विकास परिषद के चेयरमैन राजू श्रीवास्तव का हाल जाना। पीएम ने राजू की पत्नी को फोन करके उनका हाल जाना और मदद का आश्वासन दिया।

AIIMS से मिली जानकारी के अनुसार, कार्डियक अरेस्ट के दौरान राजू श्रीवास्तव के ब्रेन को भारी नुकसान पहुंचा था। वो इस वक्त वेंटिलेटर पर हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। कहा जा रहा है कि राजू श्रीवास्तव की स्थिति जैसी थी वैसी ही बनी हुई है। उनकी हेल्थ में कोई सुधार नहीं दिखाई दे रहा है।

राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने बताया कि ”वो अब भी गंभीर हालत में है, अस्पताल में भर्ती है। डॉक्टर्स उनका इलाज ICU में ही कर रहे हैं। उनकी हालत ना तो पहले से बेहतर हुई है और ना ही खराब हुई है। पूरी मेडिकल टीम उनकी बेहतर सेहत के लिए कोशिश कर रही है। हम बस दुआ कर रहे हैं । उम्मीद करते हैं कि वो जल्दी ही ठीक हो जाएंगे। इस वक्त मेरी मम्मी उनके साथ अंदर ICU में हैं।

 

Recommended

Loading...
Share