बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है की कमाई जारी है. नए साल के पहले दिन रिलीज के 10 दिनों बाद यह आंकड़ा 254.75 तक पहुंच गया है. वैसे उम्मीद तो यह की जा रही थी की दबंग खान की यह फिल्म नए साल में 300 का आंकड़ा जरूर छू लेगी.
तरण आदर्श ने ट्वीट कर टाइगर की कमाई की जानकारी दी है. इसमें बॉक्स ऑफिस के शानदार कलेक्शन को तरण आदर्श ने रॉकिंग बताया है. फिल्म ने पहले वीक 206 करोड़ रुपये, दूसरे वीक के पहले दिन यानी शुक्रवार को फिल्म ने 11.56 करोड़ रुपये, शनिवार को 14.92 करोड़ रुपये, रविवार 22.23 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए 254.75 करोड़ का टोटल कलेक्शन किया है.
https://twitter.com/taran_adarsh/status/947744246932545536
https://twitter.com/taran_adarsh/status/947744727184547840
'टाइगर जिंदा है' की धमाकेदार कलेक्शन के चलते सलमान की कई फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन के रिकॉर्ड्स टूट गए हैं. 5 दिन में 173.07 करोड़ रुपये की कमाई कर सलमान खान की फिल्म ने दंबंग 2 (158.50 करोड़), ट्यूबलाइट (142.00 करोड़), बॉडीगार्ड (121.25 करोड़), दबंग (138.88) की लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
‘टाइगर जिंदा है’ में सलमान खान और कैटरीना कैफ जबरदस्त एक्शन करते हुए दिख रहे हैं. फिल्म में सलमान खान बर्फ के पहाड़ों में कुछ भेड़ियों से भिड़ंत करते दिखने वाले हैं. इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों में एक और एक्साइटमेंट है इसकी लोकेशन्स. यह फिल्म मोरक्को, ग्रीस जैसी कई खूबसूरत जगह शूट की गई है. बड़े पर्दे पर खूबसूरत लोशन्स के बीच सलमान कैटरीना का एक्शन और रोमांस दोनों देखना तो बनता है.
यह 2012 में आई सलमान-कैटरीना स्टारर ‘एक था टाइगर’ की सीक्वल है. ‘एक था टाइगर’ का कुल बजट 75 करोड़ था और फिल्म ने करीब 320 करोड़ रुपए की कमाई की थी. वहीं सलमान खान के फीस को छोड़कर ‘टाइगर जिंदा है’ का कुल बजट लगभग 150 करोड़ रुपए है. उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म अपनी लागत 4-5 दिन में ही निकाल लेगी.