एकता कपूर की फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' इसी साल 2022 में अपने दस साल पूरे करने जा रहा है। सुपरहिट फिल्मों में से एक रही इस फिल्म में विद्या बालन, नसीरूद्दीन शाह, इमरान हाशमी और तुषार कपूर मुख्य भूमिका में थे। मिलन लुथरिया के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस सिल्क स्मिता के जीवन पर आधारित थी। इसकी कहानी और गानों को लेकर आज भी लोगों की पसंदीदा फिल्म बनी हुई है। यही वजह है की फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर अब इसका सीक्वेल बनाने की तैयारी में हैं।
PeepingMoon को एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि, एकता कपूर ने डर्टी पिक्चर 2 बनाने का फैसला किया है। इतना ही एकता और उनकी टीम फिल्म की कहानी भी क्रैक कर चुकी है। इतना ही नहीं एकता के आईडिया को आगे बढ़ाने के लिए रश्मि राकेट, मनमर्ज़ियाँ और हसीन दिलरुबा की राइटर कनिका ढिल्लन और उनके पति हिमांशु को बोर्ड पर लिया गया है। जो फिल्म के डायलॉग और स्क्रीन प्ले पर काम करेंगे।
फिलहाल अपनी इस नए प्रोजेक्ट को लेकर एकता कपूर भी काफी उत्साहित हैं। वो चाहती हैं की उनकी पिछली डर्टी पिक्चर की तरह उसका दूसरा पार्ट भी ब्लॉकबस्टर साबित हो। कहा जा रहा है की अगले साल के मार्च अप्रैल के बीच फिल्म फ्लोर पर जा सकती है।
PeepingMoon को एक्सक्लूसिव जानकारी मिले है उसके मुताबिक एकता ने फिल्म की कास्टिंग पर भी काम शुरू कर दिया है। हमारे सूत्र बताते हैं की इस फिल्म के लिए एक नहीं बल्कि दो दो अभिनेत्रियों ने काम करने की इच्छा ज़ाहिर की है। कृति सेनन और तापसी पन्नू ने दोनों ने इस फिल्म के लिए अपनी हामी दी है। हालाँकि अभी कहानी सिर्फ स्केच तौर पर ही है मगर उसका प्लाट सुनकर ये दोनों एक्ट्रेस काफी उत्साहित थीं।
लेकिन हमारे सूत्रों की मानें तो इस बार भी एकता इस फिल्म के लिए कंगना रानौत को ही कास्ट करना चाहती थीं। मगर कंगना ने ये कहते हुए इस फिल्म को करने से मन कर दिया की वो उनके भविष्य के योजनाओं के लिए ठीक नहीं रहेगा। खुद कंगना ने पहले भी कई बार कहा है कि विद्या बालन से पहले फिल्म द डर्टी पिक्चर उन्हें ऑफर हुई थी।