By  
on  

Raju Srivastava Health Update: ब्रेन डेड नहीं हैं राजू श्रीवास्तव नसों की सूजन की वजह से होश नहीं आया है, कोलकाता के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ पद्मा श्रीवास्तव को बुलाया गया

बॉलीवुड कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव से जुडी एक बड़ी जानकरी सामने आई है। उनके इलाज के लिए AIIMS ने विशेष डॉक्टर को बुलाया है। वहीँ दूसरी तरफ राजू श्रीवास्तव के मैनेजर ने बताया है कि उनका ब्रेन डेड नहीं है, बल्कि "वह बेहोश हैं…कुछ दवाओं का उनपर असर नहीं हो रहा था...इसलिए उन्हें इंजेक्शन दिए गए...जिससे उनके दिमाग की कुछ नसों में सूजन आ गई।" इससे पहले सुनील पाल ने बताया था कि राजू का ब्रेन काम नहीं कर रहा है।

दूसरी तरफ राजू श्रीवास्तव के बिगड़ती हालत को देखते हुए कोलकाता के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. पद्मा श्रीवास्तव को दिल्ली में उनके इलाज के लिए बुलाया गया है। हालांकि राजू के परिवार या उनके प्रवक्ता ने अभी इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

जानकारी के मुताबिक कोलकाता के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ पद्मा श्रीवास्तव को राजू श्रीवास्तव के इलाज के लिए नई दिल्ली बुलाया गया है। बता दें कि 58 वर्षीय कॉमेडियन को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS)दिल्ली में भर्ती कराया गया था। उसी दिन उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी और तब से वे वेंटिलेटर पर हैं।

इससे पहले राजू की पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने एक बयान जारी कर कहा था की अफवाह पर ध्यान न दिया जाए। राजू एक फाइटर हैं ज़िन्दगी भर लोगों को हंसाया है और वो हँसते हुए हम सबके बीच लौटेंगे। शिखा ने कहा कि उनके पति की हालत स्थिर है और डॉक्टर उनका बेहतर इलाज कर रहे हैं। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘उनकी हालत स्थिर है। डॉक्टर उनका अच्छा इलाज कर रहे हैं। राजू जी एक फाइटर हैं और वह हम सबके बीच फिर से लौटेंगे। हमें आपकी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं की जरूरत है।’’

वर्ष 2014 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए श्रीवास्तव के स्वास्थ्य को लेकर बृहस्पतिवार को ट्विटर पर कई पोस्ट में अटकलें लगाई जा रही थीं।

शिखा ने कहा, ‘‘मेरा विनम्र अनुरोध है कि कृपया अफवाह न फैलाएं। यह हमारे मनोबल को प्रभावित करता है। हमें नकारात्मक ऊर्जा नहीं चाहिए, हमें सकारात्मकता चाहिए। कृपया उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करें और वह जल्द ही वापस आ जाएंगे। डॉक्टर अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं और राजू जी उनका साथ दे रहे हैं, वह लड़ रहे हैं। इसलिए कृपया नकारात्मकता न फैलाएं।’’

Recommended

PeepingMoon Exclusive