By  
on  

ज़ोमैटो के विज्ञापन में  महाकाल थाली बोलकर बुरे फंसे ऋतिक रौशन, उज्जैन के पुजारियों ने हटाने को कहा - कंपनी ने मांगी माफी

जोमैटो के विज्ञापन में मध्य प्रदेश के महकाल मंदिर का नाम लेना बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रौशन के लिए भारी पद गया है। मामला इतना बिगड़ गया की जोमैटो को लिखित माफ़ी मांगी पड़ी है। इस पूरे मामले में उज्जैन के महाकाल मंदिर के पुजारियों ने ज़ोमैटो के ऋतिक रोशन वाले विज्ञापन से हिंदू भावनाएं आहत होने का आरोप लगाते हुए कंपनी से इसे वापस लेने को कहा। विज्ञापन में ऋतिक 'महाकाल' से 'थाली' मंगवाने की बात कहते दिखे। ज़ोमैटो ने माफी मांगते हुए कहा कि विज्ञापन में उज्जैन के महाकाल रेस्टोरेंट से थाली मंगाने की बात थी।

अपने माफीनामे में जोमैटो ने कहा कि हमारा विज्ञापन उज्जैन के एक रेस्टोरेंट के लिए बनाया गया था। रेस्टोरेंट से हमारे लिए सबसे ज्यादा आर्डर आते हैं। जोमैटो के विज्ञापन में महाकाल थाली मंगवाने का उल्लेख होने पर विवाद खड़ा हुआ था। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर के पुजारियों ने कहा था कि महाकाल मंदिर प्रसाद की डिलीवरी नहीं करता। अन्न क्षेत्र में भक्तों को बैठाकर प्रसाद जरूर परोसा जाता है। पुजारियों ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष व कलेक्टर आशीष सिंह ने इस मामले में कार्रवाई करने की बात कही थी। इस दौरान ट्विटर पर बायकाट जोमैटो ट्रेंड होने लगा था। इस मामले में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी उज्जैन एसपी को जांच के निर्देश दिए थे।

जोमैटो के विज्ञापन में 'थाली का मन किया उज्जैन में, तो महाकाल से मंगा लिया' यह कहते नजर आ रहे हैं। ऋतिक के इस विज्ञापन पर ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) के पुजारियों की आपत्ति के बाद मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने रविवार को इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
 

Recommended

PeepingMoon Exclusive