By  
on  

‘लाल सिंह चड्ढा’ के फ्लॉप होने पर अनुपम खेर ने आमिर खान पर बोला हमला, कहा- अगर आपने पहले कुछ कहा है तो परेशानी भी होगी…

आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ रिलीज के पहले से ही विवादों में रही है। अब इस पर अनुपम खेर का रिएक्शन सामने आया है। एक इंटरव्यू में अनुपम खेर ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बायकॉट ट्रेंड के लिए अनुपम ने आमिर को ही जिम्मेदार बताया है। इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर लाल सिंह चड्ढा’ के खराब परफॉर्मेंस को लेकर अनुपम खेर ने आमिर खान पर तंज कसा है।।

बायकॉट ट्रेंड पर बात करते हुए अनुपम खेर ने कहा- अगर किसी को लगता है कि उन्हें कोई ट्रेंड शुरू करना चाहिए, तो वो उसे करने के लिए आजाद हैं। ट्विटर पर हर रोज नए ट्रेंड चलते हैं।  इतना ही नहीं, अनुपम खेर ने कहा- आपने अगर पास्ट में कुछ कहा है तो यकीनन वो चीज आगे जाकर आपको परेशान करेगी।

आमिर की भारत के ऊपर एक कमेंट की वजह से लोगों ने उनकी फिल्म बायकॉट करना शुरू कर दिया। आमिर ने कहा था कि वो भारत में हो रही चीजों से सेफ फील नहीं करते हैं। उन्होंने कहा था, जब मैं घर पर किरण से बात कर रहा था, तो उसने बोला, क्या हमें इंडिया से बाहर चले जाना चाहिए? किरण के लिए यह एक बड़ा बयान था। उसे अपने बच्चों का डर है। उसे डर है कि हमारे आसपास का माहौल कैसा होगा। उसे रोज न्यूजपेपर पढ़ने में डर लगता है। इससे पता चलता है कि यह उसकी बढ़ती हुई बेचैनी है।

अनुपम खेर और आमिर खान ने ‘दिल’, ‘दिल है कि मानता नहीं’ जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है। 2015 में अनुपम उन लोगों में से एक थे, जिन्होंने आमिर को उनकी कमेंट के लिए क्रिटिसाइज किया था। अनुपम ने ट्वीट कर लिखा, “क्या आपने किरण राव से पूछा कि वो कौनसे देश में बसना चाहती हैं? क्या आपने उन्हें बताया कि इस देश ने आपको आमिर खान बनाया है?”

Recommended

PeepingMoon Exclusive