By  
on  

सोनाली फोगट की मौत पर फिर परिवार ने उठाया सवाल पुछा सीबीआई जांच क्यों नहीं कराना चाहती सरकार ? गोवा पुलिस ने ADR दर्ज किया 

बीजेपी नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट की संदिग्ध मौत के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं. परिजनों का कहना है कि सोनाली का मर्डर किया गया है. और इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से करने की मांग की है . इसी बीच जानकारी सामने आ रही है कि गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट मौत की मौत को अप्राकृतिक बताते हुए केस दर्ज किया है. वहीँ अब इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गयी है. इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने BJP नेत्री सोनाली फोगाट की मौत को लेकर उठाए सवाल हैं. सोनाली के परिवार की मांग का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि, मौत के सही कारणों का पता चल सके इसलिए सरकार को CBI से जांच करवानी चाहिए.

गोवा पुलिस के मापुसा के डीएसपी जीवबा दलवी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि सोनाली फोगाट 22 अगस्त को गोवा आई थीं और अंजुना के एक होटल में ठहरी थीं. मंगलवार, 23 अगस्त की सुबह उन्हें होटल में बैचेनी होने के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. 

डीएसपी दलवी ने बताया कि पुलिस को सुबह 9 बजे इस मामले की सूचना मिली थी. जिसके बाद अंजुना में सोनाली फोगाट के निधन के बाद अप्राकृतिक मौत का केस दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया, "सम्बंधित गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और अंजुना पुलिस ने पोस्टमार्टम जांच के लिए डॉक्टर्स की एक कमेटी बनाने को लेकर गोवा मेडिकल कॉलेज के फॉरेंसिक मेडिसिन डिपार्टमेंट को पत्र लिखा है. मामले की जांच की जा रही है." बता दें कि सोनाली 22 से 25 अगस्त तक गोवा के टूर पर थीं.

बता दें कि सोनाली फोगाट की मौत पर कई सवाल उठ रहे हैं. सोनाली फोगाट की बहन ने एक यूट्यूब न्यूज चैनल से बातचीत में चौकानें वाला खुलासा किया था. सोनाली की बहन ने बताया कि सोनाली ने अपनी मां से आखिरी बातचीत में किसी साजिश की बात कही थी.

उन्होंने बताया कि सोनाली ने आखिरी बार फोन पर बातचीत में कहा," मां मेरे साथ कोई साजिश की जा रही है, मेरे खाने में कुछ गड़बड़ है जिसके चलते मेरे शरीर में दिक्कतें आ रही हैं. सोनाली की बहन के इस बयान से कई सवाल खड़े हो गए हैं जिनका जवाब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मिल पाएगा. बताया जा रहा है कि गोवा के मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के बाद आज दोपहर 3 बजे फ्लाइट से उनका शव गोवा से रवाना होगा जोकि शाम तक हिसार पहुंचेगा. सोनाली फोगाट के निधन की सूचना मिलते ही उनके घर पर रिश्तेदारों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है.

इसके अलावा गांव के लोग भी शोक जताने में घर पहुंच रहे हैं. वहीं सोनाली के भाई वतन ढाका ने बताया कि सोमवार, रात ही उनकी सोनाली से बात हुई थी. उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि बहन से वह अंतिम बातचीत थी. उन्होंने नम आंखों से कहा, 'अब कभी सोनाली की आवाज सुनाई नहीं देगी.'

एक तरफ शुरुआती जांच में सामने आ रहा है कि सोनाली की मौत हार्ट अटैक से हुई है तो दूसरी तरफ सोनाली के परिजन व गांव वाले मर्डर की आशंका जताते हुए CBI(Central Bureau of Investigation) जांच की मांग कर रहे हैं. इनमें सोनाली की क्लासमेट भी शामिल हैं. उनकी क्लासमेट का कहना है कि सोनाली को मारा गया है. उनके हार्ट अटैक की बात सच नहीं लग रही. 

सोनाली फोगाट की मौत से राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी बढ़ गई है. इसकी सबसे बड़ी वजह हिसार के पास आदमपुर विधानसभा(Adampur Election) सीट है. सोनाली ने साल 2019 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की टिकट पर कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप बिश्नोई(Kuldeep Bishnoi) के खिलाफ चुनाव लड़ा था. जिसमें वो हार गई थीं. लेकिन अभी हाल ही में कुलदीप बिश्नोई के बीजेपी में शामिल होने से उनकी दावेदारी खतरे में आ गई थी. हालांकि बाद में उनकी कुलदीप बिश्नोई के साथ मुलाकात भी हुई थी. जिसके बाद उन्होंने बिश्नोई परिवार को समर्थन देने की बात कही थी.

Recommended

PeepingMoon Exclusive