By  
on  

सोनाली फोगट की मौत बन रहा है रहस्य ! परिवार ने दो लोगों की तरफ उठाई उँगलियाँ, कहा जब तक FIR नहीं तब तक नहीं होगा पोस्टमॉर्टेम 

बिग बॉस कंटेस्टंट और बीजेपी नेता सोनाली फोगट की मौत का मामला अब एक बड़ा रहस्य बनता जा रहा है। परिवार ने कुछ ऐसे दावे किये हैं जिसके इस मौत के मामले की सही तफ्तीश ज़रूरी हो गई है। सोनाली के भाई ने तो ये तक कह दिया है की गोवा पुलिस मामले की जांच ही नहीं करना चाहती इसी लिए आनन फानन में इसे हार्ट अटैक की घटना बता रही है। जब तक इस मामले में पुलिस हत्या का मामला दर्ज नहीं करती वो सोनाली का पोस्टमॉर्टेम नहीं होने देंगे। कल पुलिस की बहुत कोशिश के बाद भी पोस्टमॉर्टेम नहीं हो सका था। 

सोनाली फोगाट की मौत के उसके परिवार वालों ने इस मौत को सामान्य मौत मानने से इंकार कर दिया है। सोनाली के परिवार ने उनके पीए और उसके साथी पर दुष्कर्म, हत्या के आरोप लगाया है। परिवार का आरोप है की दोनों ने मिलकर सोनाली की हत्या की है ताकि वो उसकी सारी संपत्ति हड़प सके। इतना ही उन्होंने इस हत्या के पीछे राजनीतिक षड्यंत्र का भी आरोप लगाया है। 

अपने आरोपों के साथ सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ने गोवा के पुलिस थाना अंजुना में शिकायत दी है। आरोप है कि सुधीर सांगवान और उसके सहयोगी सुखविंद्र ने संपत्ति हड़पने व राजनीतिक षड्यंत्र के तहत हत्या की है। वहीं, बुधवार को सोनाली के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। परिजन पोस्टमार्टम से पहले पीए व अन्य पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग पर अड़े हैं। मृतका के भाई ने पीए के नार्को टेस्ट की मांग उठाई है।  

सोनाली के भाई रिंकू ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि, सोनाली फोगाट ने वर्ष 2019 में आदमपुर सीट पर विधायक का चुनाव लड़ा था। इसी दौरान गोहाना के पास खेड़ी निवासी सुधीर सांगवान को पीए नौकरी पर रख लिया था। सुधीर ने भिवानी निवासी सुखविंद्र श्योराण को भी अपने साथ रख लिया। 14 फरवरी 2021 में संतनगर में सोनाली के घर चोरी के बाद सभी नौकरों को हटा दिया गया। पीए सुधीर सांगवान ही सोनाली के खाने की व्यवस्था देखने लगा। तीन महीने पहले सोनाली ने फोन कर बताया कि शाम को सुधीर ने मुझे खाने में खीर दी थी, उसके बाद मेरी सेहत बिगड़ गई। इस बारे में सुधीर से बात की, तो उसने गोलमोल जवाब दिया। पीए होने के कारण लेन-देन और कागजी कार्रवाई सुधीर करता था। सोनाली बिना पढ़े कागजों पर हस्ताक्षर कर देती थी।

मृत भाजपा की महिला नेता सोनाली फोगाट की बेटी ने कहा कि मां की हत्या के दोषी को सख्त सजा मिलनी चाहिए। इसके अलावा परिजनों ने सदर थाने में सोनाली फोगाट के हिसार के ढंढूर स्थित फार्म हाउस से उसका लैपटॉप व जरूरी कागजात चोरी होने की शिकायत दी है। 

Recommended

PeepingMoon Exclusive