By  
on  

एक्टर - डायरेक्टर ज़ीशान क़ादरी के खिलाफ प्रोड्यूसर ने दर्ज कराया चोरी और धोखधड़ी का मामला, तलाश में जुटी मुंबई पुलिस 

अनुराग कश्यप की मशहूर फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के राइटर और फिल्म में डेफिनेट का किरदार निभाने वाले अभिनेता जीशान कादरी के खिलाफ मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। जीशान कादरी पर प्रोड्यूसर जतिन शेट्टी ने धोखाधड़ी और हेराफेरी करने का आरोप लगाया है। जीशान कादरी के खिलाफ मुंबई के मलाड पुलिस स्टेशन में धारा 420-406 के तहत धोखाधड़ी व कार चोरी के मामले में केस दर्ज हुआ है। 

जीशान कादरी पर फिल्म फाइनेंसर और प्रोड्यूसर शालिनी चौधरी ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। प्रोड्यूसर ने जीशान पर आरोप लगा है कि उन्होंने उनसे 26 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। जीशान पर शालिनी चौधरी ने कार चोरी करने और हेराफेरी करने का आरोप लगाया है। शालिनी कि शिकायत के बाद मुंबई पुलिस ने एक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

जीशान कादरी पर धोखाधड़ी और फरेब का ये कोई पहला आरोप नहीं लगा है। इससे पहले साल 2020 में भी मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में जीशान के खिलाफ धारा-420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था। कादरी पर फिल्म फाइनेंसर-प्रोड्यूसर जतीन सेठी ने 1.5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। 

जीशान कादरी ने अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में काम किया है। इस फिल्म में जीशान ने डेफिनिट का रोल प्ले किया था। जीशान को बॉलीवुड में इसी फिल्म से पहचान मिली थी। जीशान ने हंसल मेहता की फिल्म छलांग में भी काम किया है। जीशान ने 'रिवॉल्वर रानी', 'होटल मिलन' जैसी फिल्मों में काम भी किया है। जीशान वेब सीरीज 'बिच्छू का खेल' में एक पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में भी दिखाई दे चुके हैं। 
 

Recommended

PeepingMoon Exclusive