By  
on  

Sonali Phogat Case : सोनाली फोगट हत्या मामले में दो लोगों को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, आज होगा अंतिम संस्कार  

गोवा पुलिस ने टिकटॉक स्टार रह चुकीं बीजेपी नेता सोनाली फोगाट के शव के पोस्टमॉर्टम के बाद मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्यवाही करते हुए इस मामले में दो नामजद लोगों की गिरफ़्तारी भी कर ली है। इससे पहले, फोगाट के भाई ने कहा था कि यह सुनियोजित हत्या थी जिसके पीछे फोगाट का पीए सुधीर सांगवान और एक अन्य व्यक्ति है। उन्होंने मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी। पुलिस ने ये कदम पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उठाया। रिपोर्ट के मुताबिक, सोनाली के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं। पुलिस ने इस मामले में फोगाट के पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर वासी को गिरफ्तार किया है। दोनों सोनाली फोगाट के साथ 22 अगस्त को गोवा पहुंचे थे।

वहीँ इस मामले में फिलहाल एक और पेंच भी है। गोवा पुलिस का कहना है कि सोनाली के शरीर पर धारदार हथियार से चोट के निशान नहीं मिले हैं।  इतना ही नहीं पोस्टमार्टम में मौत की वजह भी सामने नहीं आई है। ऐसे में सोनाली फोगाट की मौत कैसे हुई, अगर हत्या हुई तो किस वजह से की गई। ऐसे कई सवाल हैं, जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी अनसुलझे हैं। 

सोनाली फोगट का अंतिम संस्कार आज होगा 
दूसरी तरफ भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार सुबह 11 बजे ऋषि नगर में किया जाएगा। सोनाली के शव को पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार शाम करीब सात बजे हवाई जहाज से दिल्ली लाया गया। रात करीब 11 बजे शव दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा गया। वहां से एंबुलेंस के जरिये शव को हिसार लाया गया। अभी उनके शव को ढंढूर स्थित फार्म हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। ढंढूर फार्म हाउस में परिवार के लोग प्रक्रिया को पूरा करेंगे। 

सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने बताया कि गुरुवार दोपहर बाद शव का गोवा के मेडिकल एवं फोरेंसिक कॉलेज में पोस्टमार्टम हुआ। वीडियोग्राफी भी करवाई गई। पोस्टमार्टम के बाद अंजुना पुलिस थाने में सुधीर सांगवान, सुखविंदर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। रिंकू ढाका ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण 4 चोटें और जहर बताया गया है। हम शुरू से ही हार्ट अटैक होने के कारण को नकारते रहे हैं। यह एक सुनियोजित हत्या है। हमें पीए सुधीर सांगवान और सहयोगी सुखविंदर पर शक है। वे समान रूप से शामिल हैं। हम अभी तक चल रही जांच से हम संतुष्ट हैं, न्याय की मांग करते हैं। 
 

Recommended

PeepingMoon Exclusive