जब राज कुंद्रा का मुंबई में चल रहे पोर्न केस में नाम सामने आया दोनों पति पत्नी की खूब फ़ज़ीहत हुई। पूरे मामले में पत्नी शिल्पा शेट्टी तक का नाम घसीटा गय। इसके साथ उनके खिलाफ प्रवर्तन निर्देशालय (ED) ने कुंद्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। उनके खिलाफ फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के तहत यह मामला दर्ज किया गया है। कई महीने राज कुंद्रा को जेल तक में रहना पड़ा था। अब महीनों बाद राज कुंद्रा ने अपने एक केस में अदालत का दरवाजा खटखटाया है। राज ने पॉर्नोग्राफी मामले में खुद को बेगुनाह बताते हुए कोर्ट में एक याचिका दायर की है।
राज कुंद्रा ने कोर्ट से अपील करते हुए कहा है कि उनका पोर्नोग्राफी से कोई कनेक्शन नहीं है। उन्होंने अपनी अर्ज़ी में कहा है की साल 2021 में पोर्न फिल्में बनाने का आरोप लगा था, जिसके बाद जुलाई में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था। राज कुंद्रा को भले ही इस मामले में जेल में रहना पड़ा, पर उन्हें अभी तक दोषी नहीं ठहराया गया है। राज कुंद्रा ने इसी आधार पर मुंबई सेशंस कोर्ट में याचिका दायर की है। राज कुंद्रा ने इसमें दावा किया है कि उनका पोर्नोग्राफी से कोई कनेक्शन नहीं है। उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है। राज कुंद्रा ने याचिका में कहा है कि चूंकि उनके खिलाफ कोर्ट को कोई सबूत नहीं मिले हैं, इसलिए उन्हें इस केस से रिहा कर दिया जाए।
सितंबर महीने में जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने कहा था उन्हें बेवजह इस केस में फंसाया जा रहा है। उन्होंने अपने बयान में कहा था कि वह इस तरह की किसी भी चीज बिलकुल भी शामिल नहीं हैं। बिजनेसमैन ने दावा किया था कि वह न तो पोर्न फिल्में बनाते हैं और न ही इसका वितरण करते हैं।