By  
on  

सोनाली फोगाट की मौत के मामले में अब तक 5  गिरफ्तार, ड्रग डीलर की गिरफ्तारी के बाद परिवार बोला कहीं इसे भी सुशांत सिंह राजपूत जैसा केस बना दें  

बीजेपी नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगट की हत्या के मामले में रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं। मुख्य आरोप सुधीर सांगवान और सुखविंदर की गिरफ़्तारी के बाद गोवा पुलिस ने अब एक और ड्रग डीलर रमादास मांडरेकर को गिरफ्तार किया है जिसपर सोनाली को ड्रग देने वाले डीलर तक ड्रग्स पहुंचाने का आरोप है। पुलिस अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है जिनमें आरोपी सुधीर सांगवान, सुखविंदर सिंह, कर्लिज़ रेस्टोरेंट (गोवा) का मालिक और एक ड्रग डीलर शामिल हैं।

वहीँ अब इस मामले को ड्रग्स के साथ जोड़ने पर सोनाली फोगट के परिवार ने कड़ी आपत्ति जताई है। उनका कहना है ये साफ है की सुधीर ने अपने साथी के साथ मिलकर जान बूझकर सोनाली को ड्रग्स पिलाई और फिर हत्या कर दी। और परिवार शुरू से ही इसे लेकर गोवा पुलिस को बताती रही है। लेकिन पुलिस इसे ड्रग्स के इर्द गिर्द घुमाकर मामले को उलझा रही है। हमें तो ऐसा लग रहा है की गोवा पुलिस भी इस मामले को दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के केस की तरह ना बना दे। 
सोनाली के जेठ कुलदीप फोगाट ने कहा कि जिस तरह से अभी जांच की जा रही है, उससे लगता है कि हमें न्याय मिलेगा। इसके साथ ही ड्रग एंगल को लेकर कुलदीप फोगाट ने कहा कि ये मामला ड्रग तक सिमट कर नहीं रहना चाहिए, क्योंकि अगर ड्रग से मौत होती तो तुरंत हो जाती। उन्होंने कहा कि सोनाली को बाथरूर में रखा गया था, पोस्टमार्टम में भी चोटों के निशान मिले हैं। इससे जाहिर है कि उनकी हत्या की गई थी।   कुलदीप फोगाट ने कहा कि यह मर्डर केस है, ड्रग्स केस नहीं है। इस केस को ड्रग एंगल से जोड़ा जा रहा है। ड्रग केस में बाद में जमानत हो जाती है, सुशांत सिंह राजपूत के केस में भी यही हुआ था। इस केस को भी सुशांत सिंह राजपूत के केस की तरह बनाया जा रहा है। 

पुलिस ने सुधीर सांगवान और सुखविंदर को कोर्ट में पेश किया है। पुलिस ने कहा कि दोनों आरोपी गोवा के रहने वाले नहीं हैं। साथ ही पुलिस ने दोनों आरोपियों की 14 दिन की पुलिस कस्टडी की मांग की है। इसमें दूसरे लोगों की भी संलिप्तता हो सकती है। कोर्ट ने आरोपियों को 10  दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं कर्ली क्लब के मालिक और ड्रग पेडलर को NDPC एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। इसी मामले में सुधीर सांगवानऔर सुखविंदर भी आरोपी हैं।

Recommended

PeepingMoon Exclusive