By  
on  

नयी फिल्म 'जीरो' में शाहरुख ने किया इस मराठी एक्टर को कॉपी

साल के पहले दिन शाहरुख खान फैंस को न्यू ईयर गिफ्ट दे दिया हैं. शाहरुख ने अपनी आनेवाली फिल्म ‘जीरो’ का नाम अनांउस कर दिया. एसआरके ने ट्विटर पर फिल्म के नाम की घोषणा की. शाहरुख के फैंस काफी समय से इस दिन का इंतजार कर रहे थे. फिल्म में एसआरके के साथ ‘जब तक है जान’ की दोनों को-स्टार्स कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा हैं. इस फिल्म में शाहरुख़ को एक बौने के रूप में दिखाया गया है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख़ का ये किरदार एक मराठी एक्टर से प्रेरित है? जी हां, शाहरुख़ का ये अवतार पहले भी कई फिल्मों में एक्टर्स ने अपनाया है. यह पहली बार नहीं, जब कोई एक्टर सिल्वर स्क्रीन पर कच्छे में दिखाई दिया हो. सबसे पहले ये किरदार मराठी एक्टर दादा कोंडके ने निभाया था, जिसके बाद से यह किरदार हिंदी फिल्मों में भी दिखाई देने लगा. इसके बाद कई एक्टर्स ने ऐसे किरदारों में जान फूंकी है. आइये जानते हैं बॉलीवुड के इन खास किरदारों के बारे में, जिन्होंने हमेशा के लिए लोगों के दिलों में घर कर लिया.

 

साल 1994 में आई फिल्म 'राजा बाबू' में गोविंदा और करिश्मा कपूर ने लीड रोल निभाया था.  लेकिन इस फिल्म में एक किरदार ऐसा भी था, जो हमेशा के लिए लोगों की यादों में समा गया. यह रोल था शक्ति कपूर का, जहां उन्होंने गोविंदा के नौकर का रोल निभाया था. इस फिल्म में शक्ति कपूर चड्डी-बनियान पहने दिखाई दिए. वहीं वे फिल्म में एक डायलॉग बोलते दिखाई दिए, 'मैं नंदू, सबका बंधू'.

यह डायलॉग उनके किरदार की तरह हमेशा के लिए लोगों की यादों में बस गया. यह किरदार भी मराठी एक्टर दादा कोंडके से प्रेरित था.

इसके बाद बात करते हैं फेमस फिल्म 'हेरा फेरी' की, जो साल 2000 में आई थी. इस फिल्म में परेश रावल, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी लीड रोल में थे. लेकिन अपनी अदाकारी से खास तौर पर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा परेश रावल ने. इस फिल्म में उन्हें बनियान कच्छे में देखा गया और उनके इसी हंसोड़ किरदार ने लोगों को लोटपोट कर दिया.
इस फिल्म में भी परेश रावल का किरदार बाबूराव गणपतराव आप्टे उर्फ बाबू भैया का था,  एक मराठी व्यक्ति था.भी  इसमें भी मराठी एक्टर दादा कोंडके की झलक आसानी से देखी जा सकती थी.
बता दें, आनंद ने फिल्म के नाम का संकेत करीब एक साल पहले ही दे दिया था. उनका यह ट्वीट देख अंदाजा लगाया गया था कि फिल्म का टाइटल मीठे से जुड़ा होगा. ‘रांझना’, ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स जैसी सुपरहिट फिल्में बनाने के बाद आनंद नए कांसेप्ट के साथ शाहरुख के साथ काम करेंगे.

बॉलीवुड के बादशाह ने अपने अब तक के करियर में इस तरह का स्पेशल रोल पहले कभी नहीं किया है जिस वजह से इस फिल्म में काफी विजुअल इफेक्ट्स भी रहेंगे जो कि इसके हिट होने की एक बड़ी वजह माना जा रहा है. सात ही एक बार फिर सलामन खान और शाहरुख एक साथ पर्दे पर नजर आएंगे. एसआरके की फिल्म में भाईजान कैमियो करेंगे. इसे पहले ट्यूब लाइट में शाहरुख ने एक मैजिशियन का किरदार निभाया था.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive