By  
on  

Ganesh Chaturthi 2022: हाथ में बन्दूक वाले रॉकी भाई और पुष्पा भाई के अंदाज में नजर आए गणपति बप्पा तो श्रद्धालुओं ने जताई नाराज़गी

देश भर में गणेश महोत्सव पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। साथ ही बीते 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी के दिन जगह जगह बप्पा की प्रतिमा स्थापित की गई। इस बीच गणपति की कुछ अनोखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस साल गणेश चतुर्थी में गणेश प्रतिमाएं पॉपुलर फिल्मों से इंस्पायर दिखीं। जहां पुष्पा स्टाइल से लेकर केजीएफ 2 के रॉकी भाई के अंदाज में बप्पा नजर आए। हालांकि, यह बात कई लोगों को नागवार गुजरी है।

इन दिनों  रॉकी भाई और पुष्पा भाई के अंदाज के मूर्तियों की खूब चर्चा है। ये दोनों तेजी से चारों और तरह-तरह की गणपति मूर्ति वायरल होने लगी। इसमें 'केजीएफ चैप्टर टू' से इंस्पायर होकर भगवान गणेश की हैवी मशीनगन के साथ मूर्ति बनाई गई। ये उस सीन से कॉपी की गई है जहां यश एक पुलिस थाने पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा देते हैं। मूर्ति को भी सिग्नेचर व्हाइट पिनस्ट्राइप्ड सूट पहनाया गया। मूर्ति के नीचे 'KGF 2' भी लिखा हुआ था।

लोगों को क्रिएटिविटी के नाम पर बनाया गया ये 'रॉकी' अवतार गणपति बिलकुल पसंद नहीं आया। बता दें कि फिल्म में रॉकी एक सोने का अवैध तस्कर है। जो खून खराबे से लेकर हर वो आपराधिक चीज करता है जो समाज की शांति को भंग कर सके। ऐसे में एक यूजर लिखता है कि 'गणपति को एक तस्कर और एक अपराधी के रूप में देखना कितना ठीक है?'

इस साल की गणेश चतुर्थी में जहां 'RRR' के रामावतार और 'पुष्पा' के अवतार की मूर्तियां भी मार्केट में आई हैं। लोगों ने अल्लू अर्जुन की लुक को कॉपी कर बनाई गई। उस मूर्ति का भी विरोध किया। लोगों को मूर्तियों का ये फिल्मीकरण पसंद नहीं आ रहा है। जहां कुछ लोग इन मूर्तियों की तारीफ कर रहे हैं, वहीं ये मूर्तियां कुछ लोगों की भावनाओं को आहत कर रही हैं।

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive