हिंदी सिनेमा के सबसे जीनियस फिल्ममेकर माने जाने वाले गुरु दत्त (Guru Dutt) के जन्मदिन पर फिल्म निर्माता आर बाल्की ने बॉलीवुड के दिग्गज को उनके जन्मदिन पर 'चुप' टीजर रिलीज करके श्रद्धांजलि दी थी। दुलकर सलमान (Dulquer Salman) और सनी देओल (Sunny Deol) स्टारर इस फिल्म में सीधे तौर पर गुरु दत्त की फिल्म 'कागज के फूल' पर होने वाली उनकी आलोचना पर निशाना साधा गया है। अब इस फिल्मा का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है।
इसे पेन मूवीज ने अपने यू ट्यूब अकाउंट पर चुप का ट्रेलर रिलीज किया। ट्रेलर में एक नहीं दो नहीं बल्कि रहस्यों का अंबार है। एक सीरियल किलर मारने के बाद माथे पर स्टार मार्क करके जाता है। ये सारा खेल सिर्फ जिंदगी और मौत का नहीं है बल्कि एक फिल्मी प्रेमी के गुस्से का भी है।
फिल्म में पुरानी फिल्मों जैसे गुरुदत्त की 'प्यासा' और 'कागज के फूल' के कुछ दृश्य नजर आते हैं। इन सीन्स से लोगों के बीच कनेक्शन बनाने की कोशिश की गई है। स्टोरी को अगर समझने की कोशिश करें तो फिल्मों को रेटिंग देने वाले हर क्रिटिक को मारा जा रहा है। कहानी को ट्रेलर में काफी रहस्यमयी तरीके से दिखाया गया है। जहां 'सर जो तेरा चकराए' गाना काफी लाइट मूड वाला है वहीं उसे इस फिल्म में काफी खौफनाक तरीके से दिखाया गया है।
बता दें कि सनी देओल के अलावा इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका में है। फिल्म में अमिताभ बतौर एक्टर नहीं बल्कि कंपोजर काम कर रहे हैं। दरअसल आर बाल्की ने जब अमिताभ को फिल्म की कहानी बताई तो उन्होंने अपने पियानो में फिल्म से जुड़ी एक धुन रच दी। जिसे आर बाल्की ने काफी पसंद भी किया और फिर क्या दोनों ने डिसाइड किया कि फिल्म में धुन को इस्तेमाल किया जाएगा। बता दें कि फिल्म 23 सितंबर को सिनेमाघरों में आने वाली है।
इस फिल्म की स्टार कास्ट की बात की जाए तो वह भी काफी दमदार है। फिल्म में सनी देओल, साउथ सिनेमा के सुपरस्टार दुलकर सलमान, श्रेया धनवंतरी हैं। श्रेया ने 'स्कैम: 1992' के साथ खुद के लिए एक पहचान बनाई है। यह फिल्म आर बाल्की द्वारा निर्देशित और गौरी शिंदे, होप फिल्ममेकर्स और पेन स्टूडियो द्वारा निर्मित है। मूल कहानी आर बाल्की ने लिखी है तो वही पटकथा और संवाद आर बाल्की, समीक्षक से लेखक बने राजा सेन और ऋषि विरमानी द्वारा सह-लिखित हैं। डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी विशाल सिन्हा हैं और म्यूजिक डायरेक्ट अमित त्रिवेदी, स्नेहा खानविलकर और अमन पंत हैं। प्रणब कपाड़िया और अनिरुद्ध शर्मा फिल्म के सह-निर्माता हैं।