By  
on  

किसी विरोध की वजह से नहीं बल्कि आलिया की प्रेग्नेंसी के कारण उन्हें अंदर नहीं ले गया: महाकाल मंदिर में प्रदर्शन पर अयान मुखर्जी 

रणबीर-आलिया स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’को रिलीज होनें में सिर्फ 1 दिन ही बचे है। ऐसे में रिलीज से पहले रणबीर, आलिया और अयान मुखर्जी ने फिल्म के प्रोमोशन का जिम्मा खुद ले रखा है। इसको लेकर वो कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। फिल्म रिलीज होने से पहले ये तीनों कलाकार उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे। हालांकि वे बिन दर्शन किए ही वापस लौटना पड़ा। वहीँ विरोध की खबर और आलिया-रणबीर के बिना आरती के वापस लौटने को लेकर पहली बार फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने चुप्पी तोड़ है।

उन्होंने कहा, "इस (प्रदर्शन) बारे में सुनकर बुरा लगा...फिर मैंने उनसे कहा कि मुझे अकेला जाने दो। आलिया की स्थिति को देखते हुए उन्हें...अंदर नहीं ले जाना चाहता था।"

अयान मुखर्जी ने बताया  कि उन्होंने ब्रह्मास्त्र की रिलीज से पहले महाकालेश्वर मंदिर जाने की कसम खाई थी। अकेले मंदिर जाने के बारे में बोलते हुए, उन्होंने कहा, "मुझे बुरा लग रहा था कि रणबीर और आलिया मेरे साथ महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन के लिए नहीं आ सके। मैं अपना मोशन पोस्टर जारी होने से पहले महाकालेश्वर मंदिर गया था। और, मैंने खुद से कहा था कि मैं मेरी फिल्म की रिलीज से पहले यहां जरूर आएंगे। और, दोनों (रणबीर और आलिया) मेरे साथ आने के इच्छुक थे। लेकिन, जब हम वहां पहुंचे और इस बारे में सुना, तो मुझे वहां जो हुआ उसके बारे में बुरा लगा। और, फिर मैंने रणबीर और आलिया से कहा कि मुझे अकेले जाने दो। मैं वहां फिल्म के लिए आशीर्वाद लेने गया था।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ayan Mukerji (@ayan_mukerji)

वहीं अयान ने  आलिया की  गर्भावस्था का जिक्र करते हुए कहा कि उनके स्वास्थ्य  स्थिति को देखते हुए मंदिर  नहीं ले जाना चाहता था। "मैं आलिया को उसकी मौजूदा हालत में वहाँ नहीं ले जाना चाहता था। इसलिए, मुझे वहां अकेले जाकर बहुत बुरा लगा। हालांकि उन्होंने कहा कि, (मंदिर में जाने के बाद) ईमानदारी से मुझे लगा कि वे भी आ सकते थे।"

बॉलीवुड के पॉपुलर कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को महाकाल पहुंचने से पहले हिंदू संगठन के कार्यकर्तोओं के विरोध का सामना करना पड़ा। कार्यकर्तोओं  ने महाकाल मंदिर के मुख्य द्वार और VVIP गेट पर जोरदार हंगामा किया। जोरदार हंगामे को देखते हुए रणबीर, आलिया और अयान को उज्जैन के कलेक्टर आशीष मिश्रा के घर जाना पड़ा। कुछ ही समय में पुलिस ने बल प्रयोग कर हंगामा करने वालों को खदेड़ दिया। बजरंग दल के कार्यकर्तोओं के मुताबिक, रणबीर कपूर खुद बता चुके है कि वो मांस खाते है। ऐसे में गोमांस खाने वालों को महाकाल के मंदिर में कैसे प्रवेश दिया जा सकता है।  आलिया और रणबीर हंगामे की वजह से महाकाल के दर्शन नहीं कर सके। केवल अयान मुखर्जि  ही दर्शन कर सके। अब वे वापस से इंदौर पहुंच चुके है और फिर वे वहां से मुबई के लिए फ्लाइट लेंगे।

9 सितंबर को रिलीज होने वाली है फिल्म

रणबीर और आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र- पार्ट वन:9 सितंबर को रिलीज होगी। खास बात यह है कि फिल्म पांच भारतीय भाषाओं- हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। आपको बता दें कि फिल्म में रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, डिम्पल कपाड़िया और नागार्जुन लीड रोल में दिखाई देंगे।

Recommended

PeepingMoon Exclusive