By  
on  

सिद्धू मूसेवाला के पिता को मिली जान से मारने की धमकी मामले में बड़ा खुलासा, ईमेल भेजकर की गई थी पैसे की मांग - एक गिरफ्तार

गायक सिद्धू मूसेवाला की मौत को करीब दो महीने हो चुके हैं लेकिन उनके चाहने वाले अभी भी मनसा जिले के मूसा गांव स्थित उनके घर पर उनके माता-पिता से मिलने जाते हैं। साथ ही मूसेवाला को श्रद्धांजलि देने के लिए भी उनके प्रशंसक वहां पहुंचते हैं। इसी बीच सिद्धू मूसेवाला के परिवार की तरफ से ये शिकायत दर्ज कराई गयी की उन्हें धमकियाँ मिल रही है। ये धमकी उन्हें ईमेल के ज़रिये भेजी गयी हैं। अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। सिद्धू मूसेवाला के परिवार को धमकी देने वालों को पंजाब पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस गिरफ्तार आरोपी के लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंधों की जांच कर रही है। गिरफ्तार आरोपी को लेकर पंजाब पुलिस बुधवार सुबह मानसा पहुंच गई है। 

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली थी। जिसमें उनसे कहा गया था कि अगर वह पंजाब के गैंगस्टर्स के बारे में बोलेंगे तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। इसके बाद से मूसेवाला के पिता ने परिवार के साथ देश छोड़ दिया था।

इन धमकियों को लेकर सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने पिछले रविवार को कहा, 'हम किसी की धमकी से डरने वाले नहीं हैं। मेरी बेटा भी इन गैंगस्टर की धमकियों से नहीं डरा और वो वह हमेशा सिर उठाकर जिया।' इस मामले को लेकर मानसा के एसएसपी गौरव तुरा ने बताया था कि हम इसकी जांच कर रहे हैं और जैसे ही जांच में कुछ पता लगेगा आपको बताएंगे। 

बेटे जैसा हाल करने की दी थी धमकी
बलकार सिंह को सिद्धू मूसेवाला के ऑफिशियल ईमेल आईडी पर एक मेल के जरिए धमकी भेजी गई थी। अपने को एजे शूटर बताने वाले आरोपी ने धमकी में कहा था कि वह उनका हाल उनके बेटे से भी भयानक करेगा। आरोपी ने कहा था कि वह बार-बार लॉरेंस और जग्गू भगवानपुरिया किसी की सिक्योरिटी पर सवाल ना उठाएं। इसकी शिकायत मूसेवाला के पिता ने मानसा पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने आईपी एड्रेस के जरिए ट्रेस करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।

Recommended

PeepingMoon Exclusive