By  
on  

KRK के बेटे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन से लगाईं गुहार, कहा जेल से बाहर आते ही उनके पिता की हो सकती है हत्या

फिल्म एक्टर और क्रिटिक कमाल आर खान (केआरके) को मुंबई की अदालत ने बुधवार को विवादस्पद ट्वीट के मामले में भी जमानत दे दी। उन्होंने अक्षय कुमार और फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा के बारे में विवादास्पद ट्वीट किए थे। इससे पहले, मंगलवार को मुंबई की एक अन्य कोर्ट ने उन्हें 2021 के छेड़छाड़ मामले में जमानत दे दी थी। केआरके इन दिनों न्यायिक हिरासत में हैं। मुंबई पुलिस ने पिछले हफ्ते मुंबई एयरपोर्ट से उन्हें गिरफ्तार किया था। इस बीच  कमाल खान के बेटे ने ट्वीट कर देवेंद्र फडणवीस से मद मांगी है। खबरों की मानें तो KRK को दोनों मामले में जमानत मिल गई है और जल्द ही वह जेल से बाहर आ सकते हैं। 

कमाल आर खान के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया, “मैं केआरके का बेटा फैसल कमाल खान हूं। मुंबई में मेरे पिता को मारने के लिए कुछ लोग प्रताड़ित कर रहे हैं। मैं 23 साल का हूं और लंदन में रह रहा हूं। मुझे नहीं पता कि मैं अपने पिता की मदद कैसे करूं। मैं अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख और देवेंद्र फडणवीस जी से मेरे पिता की जान बचाने का अनुरोध करता हूं। मैं और मेरी बहन उसके बिना मर जाएंगे।”

कमाल खान एक बेटे फैसल ने लिखा है कि मैं जनता से भी अनुरोध करता हूं कि मेरे पिता की जान बचाने के लिए उनका समर्थन करें। हम नहीं चाहते कि वह सुशांत सिंह राजपूत की तरह मरें। बता दें कि KRK इस वक्त जेल में बंद हैं जबकि उनका परिवार लंदन में हैं।

केआरके को जमानत शर्त के आधार पर मिली है। कोर्ट ने शर्त लगाते हुए कहा कि, ‘आरोपी को निर्देशित किया जाता है कि वो 15 हजार रुपये के पर्सनल बॉन्ड को इतनी ही नकद जमानत के जमा किए जाने पर उन्हें रिलीज किया जाए। आरोपी को दूसरे और चौथे सोमवार को सुबह 10 से 11 के बीच चार्जशीट दाखिल होने तक या 60 दिनों के लिए, जो भी कम हो, संबंधित पुलिस स्टेशन में उपस्थित होना होगा।’ इसके साथ ही कोर्ट ने ये भी कहा कि, ‘आरोपी प्रोसेक्यूशन एविडेंस या गवाहों के साथ कोई संपर्क नहीं करेगा। साथ ही आरोपी कोर्ट की परमिशन के बिना मुंबई शहर नहीं छोड़ेगा।’

Recommended

PeepingMoon Exclusive