By  
on  

विराट कोहली ने T20I करियर की बेस्ट पारी खेलने के बाद पत्नी और बेटी अनुष्का-वामिका को समर्पित किया, महीनों बाद आया है 71वां इंटरनेशनल शतक

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के फैंस जिस इंतज़ार में थी आख़िरकार कल वो दिन आ ही गया। विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में अपना 71वां इंटरनेशनल शतक जड़ दिया। विराट ने ये कारनामा अफगानिस्तान के खिलाफ किया है। उन्होंने मैच में धाकड़ और तेज़ रफ़्तार से नाबाद 122 रनों की पारी खेली। कोहली ने 83 इनिंग्स और 1020 दिन बाद शतक जड़ा है। किंग कोहली ने आखिरी इंटरनेशनल शतक 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में लगाया था। 

अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 के सुपर चार मैच में 61 गेंदों पर नाबाद 122 रन की पारी खेलने के बाद विराट कोहली ने कहा कि मैं इससे बेहद खुश हूं। इस पारूप में मैं शतक के आने की उम्मीद काफी कम कर रहा था। ये सब भगवान का आशीर्वाद है और मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं। ये पल मेरे और मेरी टीम के लिए बेहद खास है ये शतक बहुत सारी सोची हुई बातों का एक नतीजा था।

कोहली ने कहा कि जब मैं टीम में ब्रेक के बाद वापस आया तो सबने मेरा स्वागत किया, सबने बहुत मदद की साथ ही मुझे अपने खेल पर काम करने के लिए पूरा स्पेस दिया। मुझे पता है कि बाहर मेरे मुझे लेकर बहुत सारी चीजें चल रही थी, लेकिन मैंने अपने दृष्टिकोण को सही रखा। मैंने शतक पूरा करने के बाद अपने रिंग को चूमा और आप देख रहे हैं कि मैं अभी इस तरह से खड़ा हूं और मेरे हर बुरे पल में जिसने मेरा पूरा साथ दिया वो हैं अनुष्का। इस शतक को मैं अपनी छोटी सी प्यारी बेटी वामिका और अनुष्का को समर्पित करता हूं।

कोहली के बल्ले से यह शतक 1021 दिनों बाद 84वीं पारी में निकली है। इस ऐतिहासिक पारी को स्टार बल्लेबाज ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और बेटी वामिका (Vamika Kohli) को समर्पित किया है। वहीं एक लंबे अंतराल के बाद कोहली के बल्ले से निकले शतक पर अनुष्का ने भी अपना रिएक्शन दिया है। भारतीय क्रिकेटर की पत्नी ने उनकी एक तस्वीर शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा है, ‘हमेशा तुम्हारे साथ, किसी भी और हर चीज के माध्यम से।’ इसके साथ ही उन्होंने रेड कलर की दिल की इमोजी लगाई है।

कोहली ने आगे कहा कि जब आप बुरे दौर से गुजर रहे हैं और उस वक्त कोई आपके साथ हो, आपसे बातचीत कर रहा है। आपके लिए चीजों को सही दिशा में ले जाने की कोशिश कर रहा हो तो काफी अच्छा लगता है और अनुष्का ने वही किया। मैं सौ नहीं बना पा रहा था और लोग मेरे बारे में बातें कर रहे थे, लेकिन मैं सोच रहा था कि भगवान ने मुझे पहले ही काफी कुछ दिया है। इससे मुझे वास्तव में काफी शांती मिली और मैं रिलैक्स हो पाया। ईश्वर ने मुझे पहले जो आशीर्वाद दिया था उससे लिए मैं उनका आभारी था।

कोहली ने बताया कि छह सप्ताह के ब्रेक के बाद मैं काफी तरोताजा हो गया था। मैं इस दौरान समझ गया था कि मैं मानसिक और शारीरिक तौर पर कितना थक गया था। जब मैं वापस आया तो मैं अपनी टीम के लिए बेस्ट वर्जन बनना चाहता था। वापस आने के बाद मैंने नेट्स में खेलना शुरू किया तो मुझे लगा कि मेरी पुरानी लय वापस आ रही है। आपको बता दें कि विराट कोहली भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाने वाले सुरेश रैना, रोहित शर्मा और केएल राहुल के बाद चौथे भारतीय बल्लेबाज बने। विराट कोहली को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive