By  
on  

अपने खून से पेंटिंग बनाकर सोनू सूद के घर पहुंच गया उनका प्रशंसक, एक्टर ने कहा ये गलत है इतने खून से एक जान बच सकती है 

कई बार आप लोगों ने बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को हिंदी और दक्षिण के फिल्मों में बतौर विलेन देखा है। रुपहले परदे पर उनके विलेन वाले किरदार से कई लोगों को आपत्ति भी होती है। लेकिन रियल लाइफ में सोनू सऊद बिलकुल अलग हैं। देश के किसी कोने से भी मदद के लिए आवाज़ उठी और सोनू ने उनकी मदद नहीं की हो ऐसा कभी नहीं हुआ। इसी लिए आज सोनू सूद कई लोगों के लिए मसीहा हैं। जितना हो सकता है वो उनकी मदद करने के लिए तैयार रहते हैं। ऐसी ही कहानी है बॉलीवुड के दिलदार, दयावान और गरीबों के मसीहा के नाम से मशहूर सोनू सूद की। 

यही वजह है की दुनिया भर में लोग उनसे बेपनाह प्यार करते हैं। सोनू के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहते हैं। सोनू सूद का एक जब्र फैन ने ऐसा कुछ कर दिया जिसकी उम्मीद सोनू को भी नहीं थी। हाल में ही सोनू का एक फैन उनसे मिलने उनके घर आया और उनके लिए ऐसा गिफ्ट लेकर आया कि सोनू भी हैरान रह गए। प्रतापगढ़ के बरखेड़ा गांव के रहने वाले सोनू सूद के फैन माधु गुर्जर ने अपने खून से ही सोनू सूद की एक अद्भुत पेंटिंग बनाई है। माधु आर्ट ने अपनी इस पेंटिंग को मुंबई पंहुच कर अपने आइडल सोनू सूद को पेश की है। हालांकि एक्टर को यह पसंद नहीं आया। फिर भी उन्होंने पेंटिंग तो ले ली, लेकिन ऐसा करने से मना किया।

एक्टर ने अपने ट्विटर से एक वीडियो को रीट्वीट किया जिसमे वह फैन से मिल रहे हैं। सोनू वीडियो में कहते हैं कि यह एक टैलेंटेड आर्टिस्ट हैं। भाई साहब ने मेरी पेंटिंग बनाई है। तभी फैन बोलता है खून से। इस पर सोनू कहते हैं कि यही आपने गलत किया कि आपने इसे खून से बनाया। फैन कहता है कि मैं आपके लिए अपनी जिंदगी कुर्बान कर दूंगा।

इसी के साथ साथ में खड़े हुए एक शख्स ने एक्टर ने कहा कि हमने तुम्हारे जैसे बड़े दिल वाले को कभी नहीं देखा। इसके बाद सोनू कहते हैं, मैं समझ सकता हूं आपकी फीलिंग्स, लेकिन खून से ही क्यों। इससे अच्छा आप डोनेट करें खून को। सोनू फिर वीडियो के एंड में सभी से रिक्वेस्ट करते हैं कि इस आर्टिस्ट को सपोर्ट करें और उनकी दुआएं हमेशा उनके साथ हैं। इसी के साथ एक्टर ट्वीट करते हुए लिखते हैं कि ख़ून दान करो मेरे भाई ख़ून से मेरी पेंटिंग बना कर व्यर्थ नहीं। बहुत बहुत आभार।

कोरोना वायरस जैसे पेनडेमिक में सोनू सूद ने जिस तरह से गरीब लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया, वैसा शायद ही किसी ने किया हो। परिवार के साथ हजारों किमी पैदल प्रवासी मजदूरों का दर्द सोनू से देखा नहीं गया और उन्होंने उनकी मदद करने का ठान लिया। महज एक ट्वीट पर सोनू जरुरतमंद की सहायता के लिए तैयार हो जाते। इसके बाद तो मदद की एक मुहिम ही शुरू हो गई। सोनू ने अपनी टीम के साथ मिलकर लोगों की मदद शुरू कर दी। सोनू ने मजदूरों के आने-जाने से लेकर खाने-पीने, काम धंधे और इलाज की व्यवस्था की।

न कामों से सोनू न सिर्फ लाखों मजदूरों बल्कि करोड़ो लोगों का दिल जीत लिया। लोग उन्हें मसीहा कहने लगे। कई लोगों ने अपने बच्चे का नाम सोनू के नाम पर रखा तो किसी ने उनके नाम से दुकान खोली।
बिहार के एक शख्स ने तो उनकी मूर्ति तक बनवाने का एलान कर दिया था, पर सोनू ने ऐसा करने से मना कर दिया। किसी बच्चे का इलाज हो या काम की तलाश में भटकता गरीब आदमी, सोनू एक ट्वीट पर उनकी मदद करते हैं जिसकी बानगी कोरोना काल में खूब देखने को मिली।

Recommended

PeepingMoon Exclusive