By  
on  

शिवेंद्र डूंगरपुर ने बनाई बॉलीवुड की सबसे लम्बी फिल्म!

राजस्थान के डूंगरपुर के पूर्व राजघराने से ताल्लुक रखने वाले शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर इन दिनों बॉलीवुड में पुरानी फिल्मों को बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं. जैसा कि सभी जानते हैं 2001 में उन्होंने डूंगरपुर फिल्म्स के नाम से एक प्रोडक्शन हाउस बनाया था, जिसके अंतर्गत उन्होंने करीब 500 कमर्शियल बनाएं। वहीं उनकी सबसे बड़ी डॉक्यूमेंट्री 'सैल्यूलाइड मैन' 2012 में बनाई गई, इस डॉक्यूमेंट्री ने पूरी दुनिया में 50 फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की.
अब शिवेंद्र सिंह ने बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म बनाई है, जो करीब 7 घंटे लंबी है. इसी के साथ उन्होंने एक रिकॉर्ड कायम किया है. शिवेंद्र ने इस बात की जानकारी देते हुए ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फिल्म के सर्टिफिकेट के साथ तस्वीर शेयर की है. इस पोस्ट में उन्होंने जानकारी दी है कि उनकी यह फिल्म 7 घंटे लंबी है. जिसका नाम 'Czech mate... In Search of Jiří Menzel' है.

https://twitter.com/shividungarpur/status/948483867442216960?s=17

 बता दें कि शिवेंद्र ने फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन बनाया है, इसके अलावा वह ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट के संरक्षक है और साथ ही अल्फ्रेड हिचकॉक की साइलेंट फिल्म को फिर से बनाने के लिए अहम भूमिका निभा चुके हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive