हाल ही में महाराष्ट्र के पुणे में भीमा कोरेगांव लड़ाई की 200वीं सालगिरह के मौके पर हिंसा भड़की. हिंसा मंगलवार और बुधवार को भी पुणे और मुंबई के कई इलाकों में जारी रही. इसके चलते मुंबई के कई इलाकों में रेल सेवा भी प्रभावित हुई. लेकिन इस प्रोटेस्ट की आंच सिर्फ पुणे और मुंबई तक ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड तक भी पहुंची.
हाल ही में बॉलीवुड के दो डायरेक्टर्स के बीच ट्विटर पर कहा सुनी हो गई. इसकी झलक ट्विटर पर तब देखी गई, जब लोगों ने भी इस लड़ाई में हिस्सा ले लिया. दरअसल डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अपने लिखे एक नोट पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि 'कुछ समय पहले मैं फ्लाइट में उस दलित लीडर के पोते के पीछे बैठा हुआ था, जो बिजनेस क्लास में सफर कर रहा था और उसी दौरान मैंने यह नोट लिखा.'
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए फिल्म मसान के डायरेक्टर नीरज घायवान ने मुंहतोड़ जवाब दिया, उन्होंने इस ट्विटर पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ' मैं एक दलित हूं. मैंने कांस फिल्म फेस्टिवल में अपने देश के लिए अवार्ड जीता है. इसके अलावा मैंने कांस एडवरटाइजिंग अवार्ड भी जीता है. मैंने नेशनल अवार्ड और फिल्मफेयर अवार्ड भी जीता है. लेकिन इसे मैंने अपनी दलित पहचान के बल पर नहीं जीता और हां मैं बिजनेस क्लास में सफर करता हूं, अगली बार जब हम दोनों एक ही प्लेन पर होंगे तो मैं आपको अपनी सीट ऑफर करुंगा.
https://twitter.com/ghaywan/status/948569584231002113
इन दोनों डायरेक्टर्स के ट्वीट्स पर आम लोगों ने भी अपनी अपनी राय रखी. कुछ लोगों ने विवेक अग्निहोत्री का पक्ष माना, तो वही कुछ लोगों ने नीरज घायवान की प्रशंसा की.