मुंबई पुलिस ने एक एक्ट्रेस से रेप के आरोप में एक फिटनेस ट्रेनर को गिरफ्तार किया है। फिटनेस ट्रेनर पर आरोप है की उसने एक्ट्रेस से शादी का झांसा देकर कई बार रेप किया और जब एक्ट्रेस ने इसका विरोध किया तो उसे जान से मारने की भी धमकी दे डाली। शिकायतकर्ता एक्ट्रेस तेलुगू फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस है। एक्ट्रेस ने मुंबई के रहने वाले एक बिल्डर और फिटनेस ट्रेनर आदित्य अजय कपूर पर शादी का झांसा देकर रेप करने के आरोप लगाया है। एक्ट्रेस ने आदित्य अजय कपूर के खिलाफ मुंबई के कफ परेड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। कथित रेप की शिकायत के बाद पुलिस ने मंगलवार (13 सितंबर को) आदित्य को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता ने तेलुगू भाषा की कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए हैं। वह साल 2016 से फिल्मों में काम कर रही है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने एक्ट्रेस को शादी का झांसा देकर कथित तौर पर उसका रेप किया। दोनों की मुलाकात बांद्रा में एक कॉमन दोस्त के जरिए हुई थी। दोनों ने फोन नंबर एक्सचेंज किए और उनके बीच बातचीत होती रही। पुलिस के मुताबिक, वक्त के साथ उस तेलुगू एक्ट्रेस और आरोपी बिल्डर के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। आरोपी ने पीड़िता को झांसा दिया कि वह उससे शादी करेगा और उससे शारीरिक संबंध बनाए। लेकिन एक्ट्रेस को उस वक्त जोर का धक्का लगा, जब आरोपी शादी करने की बात से मुकर गया।
शिकायत में पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने एक बार उसके कफ परेड एरिया स्थित घर पर रेप किया और एक बार गोवा में। पुलिस के मुताबिक, 'जब पीड़िता (एक्ट्रेस) ने आरोपी से शादी के लिए पूछा तो उसने हां कह दिया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना जारी रखा। लेकिन जब एक्ट्रेस ने मना कर दिया तो आरोपी ने उसका शोषण करना और गालियां देना शुरू कर दिया। आरोपी ने पीड़िता के मां-बाप को फोन पर अश्लील मैसेज भेजे और पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी। तंग आकर पीड़िता ने पुलिस के पास आई और शिकायत दर्ज करवाई।'
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसे शादी के सुहावने सपने दिखाए और उसके साथ शारीरिंक संबंध बनाता रहा। लेकिन जब शादी की बात आई तो साफ इनकार कर दिया। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस तुरंत ही इस केस की जांच में जुट गई और आरोपी बिल्डर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आईपीसी की विभिन्न धाराओं और आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच जारी है।