एक्टर अक्षय कुमार ने आनेवाली फिल्म 'पैडमैन' का प्रचार शुरू कर दिया हैं. फिल्म का मुद्दा महिलाओं को आनेवाले 'मासिक धर्म' पर हैं. ट्रेलर में अक्षय ने बखूबी बताया है कि अगर महिलाओं की तरह मर्दो को दर्द होने लगे तो वो सीधे मर जाएंगे.
आज इंटरव्यू में अक्षय ने मासिक धर्म और फिल्म से जुड़े कुछ अहम् मुद्दे मीडिया के सामने रखे.
इंटरव्यू में अक्षय ने कहा कि सेनेटरी पैड्स पर GST नहीं बल्कि महिलाओं के लिए ये फ्री होना चाहिए. टैक्स फ्री के बारे में कभी नहीं सोचा लेकिन ये GST फ्री जरुर होना चाहिए.
अक्षय से जब पूछा गया कि क्या वो किसी पोलिटिकल पार्टी के मिनिस्टर से मुलाकात करेंगे तो उन्होंने कहा, 'नहीं, मैं किसी भी मंत्री से बात नहीं करूंगा.
अक्षय ने बताया कि फिल्म में कोई वल्गैरिटी नहीं हैं. पति-पत्नी की लव स्टोरी हैं.ट्रेलर में जब अक्षय ने पिंक पैंटी पहनी है उस अनुभव की बाटे करते हुए अभिनेता ने बताया कि 30 सेकेंड के लिए मैं सोचने लग गया.
बता दें, पैडमैन 26 जनवरी को देशभर में रिलीज होगी. अक्षय कुमार द्वारा अभिनीत ये पहली ऐसी फिल्म है जो महिलाओं के मासिक धर्म जैसे जटिल मुद्दे पर सार्वजनिक रूप से बात करेगी.