By  
on  

'महाराष्ट्र बंद' से बॉलीवुड में फूटा गुस्सा, इन सेलेब्स ने जताई नाराजगी

मुंबई में दलितों के प्रदर्शन के कारण मुुंबईकर को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. दरअसल गुस्साए दलितों ने सड़क यातायात, प्रदर्शन, पत्थरबाजी की और रेल रोका.

इसके कारण फिल्म और टीवी जगत की हस्तियों को मुश्किल का सामना करना पड़ा. कई बॉलीवुड सेलेब्स ने इस बंद की आलोचना की है.

अनुभव सिन्हा, पुलकित सम्राट, राहुल ढोलकिया और विशाल ददलानी समेत कई सेलेब्स ने ट्विटर पर ट्वीट कर इस बात की निंदा की. बता दें, महाराष्ट्र बंद की वजह से फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' और संजय सूरी की फिल्म के ट्रेलर लॉन्च का प्रोग्राम कैंसल हुआ.

अनुभव सिन्हा ने घटना की निंदा करते हुए कहा, 'मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं छोटे बच्चों को कैसे समझाऊं कि आज महाराष्ट्र में क्या हुआ. उन्हें समझाने के लिए मुझे क्या कहना चाहिए. वो जानना चाहते हैं'.

https://twitter.com/anubhavsinha/status/948255555004481536

एक्टर पुलकित सम्राट ने ट्विटर पर लिखा, एक ही विश्वास को मानने वाले इंसानों ने जाति की लड़ाई शुरू कर दी है. हमेशा हम कारण ढूंढ लेते हैं.

https://twitter.com/PulkitSamrat/status/948426396430254081

अशोक पंडित ने ट्वीट किया, हिंसा के डर की वजह से लोग अपने काम पर नहीं गए. जिसके कारण फिल्म सिटी और दूसरी जगहों पर फिल्म और टीवी की शूटिंग रुक गई. यह दुखद है.

https://twitter.com/ashokepandit/status/948452427967102976

म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी ने लिखा, जाति-धर्म लोगों के बीच सबसे निंदनीय, सबसे राष्ट्र-विरोधी बंटवारा है. जो लोग इन बेवकूफियों और पुरानी लाइनों के साथ मानवता को बांटने की कोशिश करते हैं. ऐसे लोग जीवन में कई दुखों का सामना करते हैं.

https://twitter.com/VishalDadlani/status/948223925246464000

Recommended

PeepingMoon Exclusive