By  
on  

Money Laundering Case: पेशी के लिए पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज, 50 हजार के निजी मुचलके पर मिली अंतरिम जमानत

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ अपने कथित संबंधों को लेकर चर्चा में हैं। जैकलीन फर्नांडिस और 200 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी ठग सुकेश चंद्रशेखर के बीच लेन-देन के सबूत पहले ही प्रवर्तन निदेशालय को मिल चुके हैं। लगतार उनसे पूछताछ हो रही, लेकिन इन सबके बीच एक अच्छी खबर है। अदालत ने जैकलीन को 50 हजार रुपये के मुचलके पर अंतरिम जमानत दे दी है। 17 अगस्त को ईडी ने चार्जशीट दाखिल की था जिसमें जैकलीन को भी 200 करोड़ के वसूली केस में आरोपी पाया है। जिसके बाद से जैकलीन की मुश्किलें बढ़ गई थीं। हालांकि अब कोर्ट की तरफ से जैकलीन को राहत मिल गई है। उन्हें अंतरिम जमानत मिल गई है।

अदालत ने जैकलीन को सुकेश चंद्रशेखर मामले में कनेक्शन के चलते कोर्ट द्वारा समन किया गया था। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने ने हाल ही में एक्ट्रेस से 15 घंटे तक पूछताछ की थी। बता दें कि जैकलीन फर्नांडिस को नियमित जमानत पर फैसला आने तक अंतरिम जमानत मिली है। जज ने अभी रेग्युलर बेल पर ईडी से जवाब मांगा है। 

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) से हुई पूछताछ के बाद ये जानकारी और भी पुख्ता हो गई कि सुकेश और जैकलीन का कनेक्शन है। इसके बाद पटियाला कोर्ट को मामले में दखल देना पड़ा और जैकलीन को कोर्ट में पेश होने के लिए समन भेजा गया था। जैकलीन फर्नांडिस आज कोर्ट में पेश हुईं। बता दें कि ED की चार्जशीट में दावा किया कि सुकेश चंद्रशेखर द्वारा की गई ठकी का फायदा जैकलीन फर्नांडिस को भी मिला है।

आपको बता दें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पुलिस अब तक जैकलीन फर्नाडिस से कई बार पूछताछ कर चुकी है। वहीं एक्ट्रेस नोरा फतेही से भी पूछताछ की गई है। चंद्रशेखर फिलहाल जेल में है। उस पर रसूखदार लोगों सहित कई लोगों के साथ ठगी करने का आरोप है।

Recommended

PeepingMoon Exclusive