शिवसेना सुप्रीमो बाला साहेब ठाकरे के राजनितिक जीवन पर बन रही बायोपिक 'ठाकरे' की चर्चा अभी खत्म नहीं हुई की योग गुरु बाबा रामदेव के जीवन पर बन रहे शो की चर्चा शुरू हो गई.
एक्टर और प्रोड्यूसर अजय देवगन, बाबा रामदेव के जीवन पर आधारित शो बना रहे हैं. इस शो में बाबा रामदेव के योग जीवन के संघर्ष की कहानी को एपिसोड्स के माध्यम से दर्शको को दिखाया जाएगा. डिस्कवरी जीत चैनल ने 'स्वामी रामदेव एक संघर्ष' का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है.
https://twitter.com/ajaydevgn/status/946677254322511875
चार दिन पहले अजय ने खुद ट्विटर पर GIF शेयर कर अपने इस प्रोजेक्ट की जानकारी दी. शो ‘स्वामी रामदेव एक संघर्ष की कहानी’ में नमन जैन बाबा रामदेव के बचपन का किरदार निभाएंगे, वही नमन जिन्होंने आनंद एल राय की फिल्म 'रांझणा' में छोटे धनुष का किरदार निभाया था.
https://twitter.com/KrantiPJha/status/946695739425427456
युवा रामदेव का किरदार महेंद्र सिंह धोनी के दोस्त क्रांति प्रकाश झा निभाएंगे. क्रांति प्रकाश झा डायरेक्टर नीरज पांडे की फिल्म M.S. Dhoni: The Untold Story में भी नजर आ चुके हैं और उन्होंने पर्दे पर धोनी के दोस्त का किरदार निभाया था. क्रांति ने राम लीला, टैगोर की कहानियां और कई फिल्मों में काम किया है. क्रांति बिहार के रहनेवाले हैं. फर्स्ट लुक में क्रांति बाबा रामदेव के लुक में दिखाई दे रहे हैं.