By  
on  

बॉम्‍बे HC की जिया खान की राबिया खान की याचिका ख़ारिज करते हुए लगाई फटकार- कहा इस खींचकर आप इसे हत्‍या नहीं बता सकती ? सीबीआई निष्‍पक्ष है

बॉम्बे हाई कोर्ट ने ने बॉलीवुड एक्‍ट्रेस जिया खान के ख़ुदकुशी मामले में उनकी पर सख्ती दिखाते हुए उन्हें फटकार लगाईं है। कोर्ट ने कहा है कि जिया की माँ राबिया खान इस मामले को खींचना चाहती हैं और वह जान-बूझकर केस को लंबा खींचने की कोश‍िश कर रही हैं। हाईकोर्ट ने सीबीआई की जांच को सही माना है और कहा है कि सीबीआई ने जिया खान की आत्महत्या मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की है, लेकिन उनकी मां राबिया खान बार-बार इसे हत्‍या बताकर मुकदमे को टालने और देरी करने की कोशिश कर रही हैं। जस्‍ट‍िस एएस गडकरी और जस्‍ट‍िस एमएन जाधव की बेंच ने 12 सितंबर के अपने आदेश में राबिया खान द्वारा मामले में नए सिरे से अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई से जांच की मांग वाली याचिका को खारिज करते हुए यह टिप्पणी की थी। इस आदेश की कॉपी अब सामने आई है।

मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने की थी जिसने जिया खान के प्रेमी अभिनेता सूरज पंचोली पर उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। 25 वर्षीय जिया खान तीन जून, 2013 को अपने मुंबई स्थित घर में फांसी से लटकी हुई मिली थीं।

राबिया खान ने अदालत में अपनी याचिका में किसी स्वतंत्र और विशेष एजेंसी से मामले में नये सिरे से जांच का अनुरोध किया था जिसकी मदद अमेरिकी की एजेंसी फेडरल जांच ब्यूरो (एफबीआई) करे। राबिया खान का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या की गयी थी।

अदालत ने अपने आदेश में कहा, 'राबिया खान का बार-बार यह आग्रह करना कि इस मामले में पीड़िता की मौत हत्या थी और आत्महत्या नहीं थी, यह मुकदमे में देरी का कारण बनता जा रहा है।' कोर्ट ने कहा कि राबिया खान जिस तरह से याचिकाएं दे रही हैं, यही लगता है कि वह बिना कोर्ट में सुनवाई के बस यह आदेश लेना चाहती हैं कि पीड़‍ित की मौत आत्‍महत्‍या नहीं, हत्‍या थी। बेंच ने कहा कि इस तरह की सोच और नजरिया कानून की उचित प्रक्रिया को दरकिनार करता है।

अदालत सीबीआई ने की सही जांच
बंबई उच्च न्यायालय ने कहा है कि सीबीआई ने दिवंगत अभिनेत्री जिया खान की आत्महत्या के मामले की निष्पक्ष और विस्तृत जांच की है लेकिन जिया की मां राबिया खान इसे हत्या बताकर मामले की सुनवाई में विलंब करना चाहती हैं। न्यायमूर्ति ए. एस. गडकरी और न्यायमूर्ति एम. एन. जाधव की एक खंडपीठ ने 12 सितंबर को दिए आदेश में यह कहा। इसके साथ ही अदालत ने राबिया खान की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें इस मामले की जांच फिर से करवाने का अनुरोध किया गया था।

बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान (Jiah Khan) ने 2013 में आत्महत्या कर इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। 3 जून को जिया का शव उनके मुंबई स्थित घर में मिला था। इस केस की जांच सीबीआई कर रही है, जिस में जिया के तत्कालीन बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली को एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था। इस केस में दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान की मां राबिया खान, हत्या बताकर मामले की सुनवाई में देरी करना चाहती हैं। ऐसे में अब बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस पर आदेश दिया है।

Recommended

PeepingMoon Exclusive