By  
on  

महाराष्ट्र बंद के कारण 'टाइगर जिंदा है' की कमाई लुढ़की, 13वें दिन रहा इतना कलेक्शन

महाराष्ट्र में प्रदर्शनकारियों दवरा हो रहे बवाल का असर आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों की कमाई पर भी दिखाई दे रहा हैं.

पिछले साल 22 दिसंबर को रिलीज हुई सलमान खान और कैटरीना कैफ की फ‍िल्‍म 'टाइगर ज‍िंदा है' दुन‍ियाभर में छप्परफाड़ कमाई कर रही है, लेक‍िन पिछले दो दिन में महाराष्ट्र बंद के कारण इसकी कमाई में ग‍िरावट आ गई है. 13 वें द‍िन फ‍िल्‍म की कमाई में काफी गिरावट देखने को मिली.

‘टाइगर ज‍िंदा है’ की डबल सेंचुरी, 7 द‍िन में क‍िया 200 का आंकड़ा पार

https://twitter.com/taran_adarsh/status/948828222669578240

टाइगर जिंदा है का 11 दिन का कलेक्‍शन
पहले शुक्रवार को 34.10 करोड़
पहले शनिवार को 35.30 करोड़
पहले रविवार को 45.53 करोड़
चौथे दिन यानी सोमवार को 36.54 करोड़
5वें द‍िन यानी मंगलवार को 21.60 करोड़
6वें द‍िन यानी बुधवार को 17.55 करोड़

7वें द‍िन यानी गुरुवार को 15.42 करोड़
8वें द‍िन यानी दूसरे शुक्रवार को 11.56 करोड़
9वें द‍िन यानी यानी दूसरे शनिवार को 14.92 करोड़
10वें द‍िन यानी दूसरे रव‍िवार को 22 करोड़
11वें द‍ि‍न यानी 1 जनवरी 2018 को 18 करोड़
12 वें द‍िन 7.83 करोड़
13 वें द‍िन 5.84 करोड़

‘टाइगर ज‍िंदा है’ की कमाई 250 करोड़ के पार

'टाइगर जिंदा है' का कुल बजट लगभग 150 करोड़ रुपए है. इस फिल्म ने विदेशों में भी काफी धूम मचा दी है, क्योंकि फिल्म ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट के जरिए बताया कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में फिल्म की कमाई धांसू है. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया में 1.01 करोड़ तो वहीं न्यूजीलैंड में 38.54 लाख रुपए की कमाई हो चुकी है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive