बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिज़नेसमैन राज कुंद्रा ने अपने लिए इन्साफ की गुहार लगाईं है। राज कुंद्रा ने प्रधान मंत्री को चिट्ठी लिख अपने खिलाफ रची गयी साज़िश के खुलासे के लिए सीबीआई जांच की मांग की है। राज कुंद्रा का दवा है पोर्नोग्राफी केस में उन्हें साज़िशन फंसाया गया है। इसलिए प्रधानमंत्री इस मामले की जांच देश की सबसे प्रतिष्ठित जांच एजेंसी सीबीआई का सौंपे ताकि सच सामने आ सके।
राज कुंद्रा ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है उसमे उन्होंने कुछ पुलिस अधिकारियों के नाम भी मेंशन किए हैं। राज के मुताबिक़, जो 4000 पेज की चार्जशीट फाइल की है, उसमें उनका नाम तक नहीं था। बावजूद इसके उन्हें बदनाम करने की कोशिश की गई। राज ने यह आरोप भी लगाया है कि मामले में गवाहों पर उनके खिलाफ स्टेटमेंट देने का दबाव बनाया गया था। राज कुंद्रा ने तो CBI को लिखे लेटर में यह तक कहा है कि वे ऐसे गवाहों के बारे में बताएंगे, जो इस बारे में गवाही देंगे। राज के मुताबिक़, उन्हें फंसाने वाले लोगों के पुलिस अधिकारियों से अच्छे ताल्लुकात हैं। राज के अनुसार, पुलिस ऑफिसर्स ने अपना काला धन भी इन लोगों के साथ निवेश किया है।
A handful of corrupt individuals spoil the name of the whole organisation. It’s just a matter of time now! . #CBI #Enquiry #mediatrial #truth #corruption https://t.co/iI3XtxTnrT
— Raj Kundra (@TheRajKundra) September 30, 2022
राज कुंद्रा ने अपने पत्र में दावा किया है कि उन्होंने एक ऐसा सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराया था, जिस पर OTT के ऐप चलते थे। उनके मुताबिक़, पुलिस ने जो FIR दर्ज की थी, उसमें उन्होंने सिर्फ उन्हें बदनाम किया, जबकि 17 ऐप्स को हाईलाइट ही नहीं किया। राज ने अपने पत्र में मुंबई क्राइम ब्रांच के सीनियर ऑफिसर्स ने इस मामले में फंसाया था। उन्होंने मामले में जांच की मांग की है। कथिततौर पर राज ने लेटर में आरोप लगाते हुए लिखा है, "मैं एक साल तक चुप रहा। मीडिया ट्रायल ने मुझे तोड़कर रख दिया और मुझे 63 दिन आर्थर रोड जेल में बिताने पड़े। मैं अदालतों से इंसाफ मांगता हूं, जो कि मैं जानता हूं कि मुझे मिलेगा। मैं विनम्रतापूर्वक इन अधिकारियों के खिलाफ जांच की मांग करता हूं।"
राज कुंद्रा ने इससे पहले मुंबई में मजिस्ट्रेट कोर्ट में एक याचिका लगाई थी और केस में उन्हें डिस्चार्ज करने की मांग की थी। एक एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक़, पुलिस को राज के खिलाफ इस बात के कोई सबूत नहीं मिलले कि उन्होंने कथित अपराध से किसी तरह का आर्थिक या अन्य तरह का लाभ कमाया हो।