By  
on  

जन्मदिन विशेष: करियर का वो दौर जब दीपिका हो गई थी डिप्रेशन का शिकार

बॉलीवुड की मस्तानी आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं. 5 जनवरी 1986 को जन्मी दीपिका पादुकोण का नाम बॉलीवुड की उन होनहार अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल है, जिसने हर तरह की फिल्में कर अपने अभिनय का लोहा मनवाया हैं.

'ओम शांति ओम' में शान्ति के किरदार से लेकर 'पद्मावती' में रानी पद्मिनी के किरदार को उन्होंने बखूबी निभाया हैं. हालांकि 'पद्मावती' अभी रिलीज नहीं हुई हैं लेकिन फिल्म के ट्रेलर और गानें में उनके एक्टिंग देख फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोग उनकी तारीफे करते नहीं थक रहे हैं.

दीपिका के लिए ये मुकाम हासिल करना आसान नहीं था. करियर का एक दौर ऐसा भी था जब वो डिप्रेशन का शिकार होने लगी. 2 साल पहले एक चैनल को दिए इंटरव्यू में अभिनेत्री ने कबूला की वो भी मानसिक तनाव का शिकार हुई थी.

दीपिका ने बताया कि मैं बहुत खालीपन महसूस करती थी. इसकी कोई वजह नहीं थी. आप अचानक से खालीपन महसूस करने लगते हैं. उस दौरान अभिनेत्री सफलता के आसमान छू रही थी. दीपिका के इस बुरे वक्त में उनकी मां ने उनका हाथ थामा. उनके काफी समझाने के बाद मैं मनोविज्ञान से ट्रीटमेंट के लिए तैयार हुई.

अभिनेत्री से जब पूछा गया कि डिप्रेसन के बारे में खुलकर बोलने से क्या उन्हें कभी कोई नुकसान उठाना पड़ा? इस पर दीपिका ने कहा कि इस बारे में वह निश्चित तौर पर तो कुछ नहीं कह सकती, लेकिन हो सकता है कि कुछ निर्माता इस वजह से उनके पास ना आए हों. दीपिका ने देशभर के स्कूलों के पाठ्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य विषय को शामिल करने की वकालत करते हुए कहा कि इस तरह इससे जुड़ी भ्रामक धारणा को दूर किया जा सकेगा.

Recommended

PeepingMoon Exclusive