By  
on  

'आदिपुरुष' मर्यादा पुरषोत्तम राम प्रभास ने लाल किले पर चढ़कर किया रावण दहन, सोशल मीडिया पर फैंस ने कह दी ये बात

बाहुबली फेम और दक्षिण भारत के सुपरस्टार प्रभास स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' का टीजर लॉन्च हो गया है। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सरयु किनारे हुए भव्य कार्यक्रम में फिल्म का टीजर लॉन्च किया गया। कार्यक्रम में प्रभास, कृति सेनन,निर्देशक ओम राउत समेत अन्य लोगों ने हिस्सा लिया। फिल्म में प्रभास भगवान श्रीराम और कृति सेनस देवी सीता की भूमिका में नजर आने वाले हैं. जबकि रावण के किरदार में सैफ अली खान नजर आएंगे। टीज़र के लांच के साथ फिल्म को लेकर विवाद भी छिड़ गया। अभी से ही फिल्म के बायकॉट की मांग होने लगी। लेकिन कल इन सबके बीच जब प्रभास दिल्ली के लाल क़िला पहुंचे उनकी फिल्म का विरोध करने वाले सब भूल गए।  

विरोध के बीच विजय दशमी के पावन शाम को लाल किले के रामलीला मैदान में प्रभास ने रावण दहन किया। बुधवार को दिल्ली में लाल किले पर लव कुश रामलीला के भव्य आयोजन में एक्टर प्रभास ने भी शिरकत की। इस दौरान मंच पर फिल्म 'आदिपुरुष' का टीजर भी दिखाया गया। फिर क्या हाथ में धनुष उठाए प्रभास ने तीर छोड़ रावण का दहन किया। उस दौरान पूरे मैदान में लोगों ने जय जयकार करना शुरू कर दिया। 

इस रावण दहन का चारों और सोशल मीडिया पर प्रभास को फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं। लोग डायरेक्टर ओम राउत की भगवान राम की पसंद को लेकर काफी खुश हैं। प्रभास की काफी सराहना भी की जा रही है। फिर भी कहीं न कहीं लोगों के मन में तथ्यों को लेकर छेड़छाड़ का डर बैठा हुआ है।

फिल्म को लेकर जारी कॉन्ट्रोवर्सी के बाद हिंदू सेना ने अभिनेता प्रभास और सैफ अली खान स्टारर आदिपुरुष पर बैन लगाते हुए सूचना प्रसारण सचिव को एक लेटर लिका है। हिंदू सेना ने यहां तक कहा कि विदेशी फंडिंग की मदद से भगवान राम की इमेज को खराब करने की कोशिश की जा रही है। आगे फिल्म को लेकर लोगों का रुख क्या रहेगा ये तो समय ही बता सकता है।
 

Recommended

PeepingMoon Exclusive