By  
on  

नुसरत भरूचा की खुलेआम धमकी..... अपनी पे आ जाए तो...एक अकेली ही काफी है, 'अकेली' के मोशन पोस्टर से उठाया पर्दा- दमदार रोल की मिली झलक

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nusrat Bharucha) उन अभिनेत्रियों में से हैं जो फिल्मों और वास्तविक जीवन दोनों में महिलाएं विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर मुखर होकर बोलती हैं। वो फिल्में भी ऐसी चुनती हैं जिससे कोई सामाजिक सन्देश जाए। उनकी पिछली फिल्म जनहित में जारी भी ऐसे ही एक मुद्दे से जुडी थी। टीवी शो “किट्टी पार्टी” (2002) से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले और “जय संतोषी मां (2006)” से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली नुसरत आज किसी पहचान की मौहताज नहीं हैं। दिबारकर बनर्जी की “लव सेक्स और धोखा” (2010) में अभिनय किया, लेकिन यह लव रंजन की “प्यार का पंचनामा” फ्रेंचाइजी और “सोनू के टीटू की स्वीटी” (2018) ये सब उनकी हिट फिल्मों की फेहरिश्त है। लेकिन इस बार नुशरत कुछ अलग करने जा रहीं हैं। अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अकेली’को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर जारी किया गया है।

नुसरत की इस फिल्म के निर्देशन की कमान नवोदित फिल्म निर्माता प्रणय मेश्राम संभाल रहे हैं। जिन्होंने पहले ‘क्वीन’ और ‘कमांडो 3’ जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था। बात अगर इस मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘अकेली’ के निर्माण की करें तो दशमी स्टूडियोज के नितिन वैद्य, निनाद वैद्य, अपर्णा पडगांवकर, विक्की सिदाना और शशांत शाह मिलकर करने वाले हैं।

इस फिल्म से नुसरत भरुचा एक बार फिर दर्शकों को अपने अनोखे किरदार से हैरान करने वाली हैं। हाल ही में नुसरत भरुचा ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ा एक वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘अपने पे आ जाए… तो एक अकेली ही काफी है! एक्ट्रेस द्वारा शेयर किया गया ये टीजर वीडियो काफी पसंद किया जा रहा हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इराक पर आधारित फिल्म ‘अकेली’ में दर्शाया जाएगा कि कैसे एक इंसान रेगिस्तानी जैसी जगह में फंसकर प्रतिकूल परिस्थितियों में अपनी ताकत का एहसास करता है। फिल्म का पोस्टर देखकर भी लग रहा है कि नुसरत इस बार फैंस के लिए कुछ नया टॉपिक लेकर आई हैं।

 फिल्म के बारे में बताते हुए दशमी स्टू डियोज के निर्माता और संस्थापक नितिन ने कहा, “इस फिल्म में नुसरत का किरदार कुछ ऐसा होगा कि कैसे एक अकेली महिला सभी बाधाओं के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखती है। यह फिल्म बहुत अलग तरह के टॉपिक पर बनाई जा रही है। एक कहानीकार के तौर पर प्रणय ने अपनी कहानी में हर चीज को इतनी खूबसूरती से पिरोया है कि दर्शकों का दिल जीतने में जरूर कामयाब रहेगी। उनके इस विश्वास ने हमें इस फिल्म से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।’

बता दें, नुसरत आखिरी बार फिल्म ‘जनहित में जारी’ में नजर आई थीं। फिल्म को दर्शकों की ओर से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। बात अगर नुसरते आने वाले प्रोजेक्ट की करें तो जल्द ही वह अक्षय कुमार के साथ ‘राम सेतु’और इमरान हाशमी के साथ ‘सेल्फी’ में नजर अहम भूमिकाओं में नजर आने वाली हैं।

Recommended

PeepingMoon Exclusive