By  
on  

दीपिका के जन्मदिन पर जानें उनके जीवन से जुडी दिलचस्प बातें

दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पद्मावती' अब भी विवादों से घिरी हुई हैं, लेकिन इनकी अदायिकी के दीवाने पर्दे पर इन्हे देखते ही पागल हो जाते हैं. फोर्बेस लिस्ट (2016) में दीपिका का नाम दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करनेवाले एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल था. इस लिस्ट में मिस पादुकोण 10वें पायदान पर थी.

दीपिका पादुकोण आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं और उनके जन्मदिन के मौके पर जानें कुछ दिलचस्प बातें

  • दीपिका का जन्म 05 जनवरी 1986 को कोपेनहेगन (डेनमार्क) में हुआ था. उनके पिता का नाम प्रकाश पादुकोण, मां का नाम उज्जवला पादुकोण और बहन का नाम अनिशा पादुकोण हैं.
  • दीपिका पादुकोण स्टेट लेवल की बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुकी हैं लेकिन बैडमिंटन में दिलचस्पी ना होने के कारण उन्होंने  फिल्मों में करियर बनाने का फैसला किया.
  • दीपिका को अभिनय के साथ-साथ नृत्य में भी दिलचस्पी हैं. वो एक बेहतरीन डांसर भी है, जिससे फिल्मों में उनके डांसिंग स्किल को भी सराहा गया.
  • हिमेश रेशमिया के पॉप अल्बम 'आप का सुरूर' में गाने 'नाम है तेरा' से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की.
  • 2006 में अभिनेता उपेंद्र के साथ कन्नड़ फिल्म में काम करते हुए अपनी पहली फिल्म 'ऐश्वर्या' पूरी की.
  • इसके बाद किंग खान के साथ फिल्म 'ओम शांति ओम' ने उन्हें रातो रात शोहरत दिलाई.

Recommended

PeepingMoon Exclusive