हाल में ही एक बहुत बड़ी खबर सामने आयी थी की पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल राजस्थान के चूरू जिले के राजगढ़ का गैंगस्टर कपिल पंडित ने सलमान खान को मारने की दो बार कोशिश की थी। उसने पंजाब पुलिस की पूछताछ में खुलासा किया कि लॉरेंस गैंग के इशारे पर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को मारने के लिए भी प्रयास कर चुका है। उसने पिछले 3 महीने में दो बार साजिश रची, लेकिन कामयाब नहीं हो पाया था। पंजाब पुलिस ने बताया कि कपिल पंडित ने अपने साथियों के साथ मिलकर सलमान को उनके मुंबई स्थित पनवेल फार्म हाउस आते-जाते समय रास्ते में मारने का प्लान बनाया था।
लेकिन अब दिल्ली पुलिस ने जो खुलासा किया है वो बेहद डराने वाला है। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान आतंकियों के निशाने पर भी थे। वो उन्हें उनके फ़ार्म हॉउस में घुसकर ही निशाना बनाने के फ़िराक में थे। इस साज़िश में शामिल लोगों के तार पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी ISI से भी जुड़े हुए हैं।
दरअसल दिल्ली पुलिस ने अर्शदीप नाम के एक कुख्यात शूटर को गिरफ्तार किया है, साथ में एक नाबालिग को पकड़ा है। ये वही लोग हैं जिन्होंने मोहाली में पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस दफ्तर पर आरपीजी से हमला किया था। पकडे गए लोगों ने खुलासा किया है अब इनका अगला टारगेट सलमान खान थे। जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पकड़ में आए नाबालिग को सलमान को खत्म करने का भी टास्क दिया था, लेकिन बाद में उसे अमृतसर में राना कंडोलवालिया को मारने का टास्क दिया गया।
In a major breakthrough,@CellDelhi has nabbed terror accused wanted in sensational RPG attack on the Punjab Police Intel. Headquarter.
Another terror accused of Shahabad, Kurukshetra IED Recovery Case ArshdeepSingh also arrested.
Spl Cell exposes
Rinda Module-Landa Harike Module. pic.twitter.com/gH37fufTiQ— Delhi Police (@DelhiPolice) October 7, 2022
सलमान खान की हत्या की साजिश में नाबालिग के अलावा दीपक सूरजपुर और मोनू डागर को टास्क सौपा गया था लेकिन सलमान खान को टारगेट के पहले राना कंडोलवालिया हत्याकांड के काम में यह सभी जुट गए और उसे अंजाम भी दिया गया।
दिल्ली पुलिस ने जो खुलासा किया है उसके मुताबिक पिछली 9 मई को पंजाब के मोहाली में जो इंटेलिजेंस के दफ्तर पर आरपीजी अटैक हुआ था उसमें शामिल नाबालिग इस अटैक के मास्टरमाइंड में से एक था। नाबालिक जो कि फैजाबाद का रहने वाला है उसे और अर्शदीप को पुलिस गुजरात के जाम नगर से पकड़ा है। स्पेशल सेल के मुताबिक, रॉकेट लांचर से फायर करने के मामले में नाबालिग के तार न केवल पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI बल्कि पाकिस्तान में मौजूद आतंकी रिन्दा और कनाडा में बैठे लांडा हरी, गैंगस्टर लॉरेश विश्नोई, जग्गु भगवनपुरिया से भी जुड़ने के सबूत पाए गए हैं।