By  
on  

RIP Rahul Koli : ऑस्कर के लिए नामित फ़िल्म ‘छेलो शो’ के बाल कलाकार राहुल कोली का निधन, ल्यूकेमिया बिमारी से से जूझ रहे थे

भारतीय सिनेमा जगत के लिए आज बेहद दुखद दिन है। एक उभरता सितारा उगने से पहले ही बुझ गया। स्कर के लिए नामित फ़िल्म ‘छेलो शो’ के बाल कलाकार राहुल कोली का निधन हो गया है। उनकी फिल्म का इसी साल भारत की तरफ से ऑस्कर में नामांकित हुई है। राहुल कोली ने गुजराती फिल्म ‘छेलो शो’ में शानदार काम किया था। दस साल के राहुल कोली पिछले कुछ सालों से ल्यूकेमिया बिमारी से से जूझ रहे थे। जानकारी के मुताबिक, 2 अक्टूबर को राहुल कोली का निधन ल्यूकेमिया बीमारी से अहमदाबाद में हुआ था। 14 अक्टूबर को फिल्म ‘छेलो शो’ रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज से कुछ दिन पहले ही राहुल के निधन से हर कोई दुखी है। उनके पिता ऑटो रिक्शा चलाते हैं। राहुल अपने तीन भाई बहनों में सबसे बड़े थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल कोली के पिता ने कहा, “रविवार, 2 अक्टूबर को उन्होंने नाश्ता किया और फिर अगले कुछ घंटे बार-बार बुखार आने के बाद राहुल ने तीन बार खून की उल्टी की, इसके बाद मेरा बच्चा नहीं रहा।” उन्होंने कहा कि हमारा परिवार तबाह हो गया है। लेकिन हम उनकी ‘छेलो शो’ 14 अक्टूबर को एक साथ देखेंगे। बता दें कि इसी दिन( 14 अक्टूबर) को ही राहुल की 13वीं होगी। गुजराती में इसे ‘टर्मू’ कहा जाता है. इसमें निधन के बाद की रस्में निभाई जाती हैं।

छेलो शो के 95 वें ऑस्कर अवॉर्ड में जाने की खुशी में फिल्म के मेकर्स ने इसे देशभर के 95 सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला किया है। इसी के साथ फिल्म को 100 रुपये से भी कम में देख पाएंगे। अब फिल्म के टिकट के दाम एक दिन के लिए 95 रुपये हो गए हैं। ‘छेलो शो’ यूएस-बेस्ड निर्देशक पैन नलिन ने डायरेक्ट की है। फिल्म की कहानी उनकी खुद की लाइफ से इंस्पायर है।

Recommended

PeepingMoon Exclusive