बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का उनके पनवेल फार्महाउस को लेकर विवाद चल रहा है। मामला इतना बिगड़ गया की सलमान ने अपने पडोसी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा तक दायर कर दिया था। अब इसी मामले की सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट ने सलमान खान की याचिका पर आदेश सुरक्षित रख लिया है। बता दें कि अगस्त महीने में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने अपने पड़ोसी केतन कक्कड़ के खिलाफ याचिका दायर करते हुए उनपर भड़काउ सोशल मीडिया पोस्ट करने का इल्जाम लगाया था। सलमान ने कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि 'केतन कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ कई पोस्ट डाली हैं, जो अपमानजनक और भड़काऊ हैं।' दरअसल, केतन ने सलमान खान के ऊपर फार्महाउस में गैरकानूनी काम करने के झूठे आरोप लगाए गए थे। इस मामले की सुनवाई आज यानी मंगलवार को हुई। जिसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखने का निर्णय लिया।
सलमान खान ने इसी साल मार्च में सिविल कोर्ट के ऑर्डर को चैलेंज करते हुए केतन कक्कड़ के खिलाफ मानहानि मुकदमा दायर किया था। लेकिन अभिनेता को वहां से कोई भी पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिला था और कोर्ट ने केतन के खिलाफ कोई भी राहत देने से इनकार कर दिया था। अभिनेता ने मांग की थी कि कोर्ट केतन को उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर अपलोड की गई वीडियोज को हटाने और उनके खिलाफ कोई भी कमेंट करने से मना कर दे। लेकिन, कोर्ट ने सलमान को रियायत नहीं दी थी। ऐसे में सलमान ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
इसपर सलमान के वकील रवि कदम का भी बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने कोर्ट के फैसले को गलत बताया था। रवि कदम का कहना था कि, 'केतन कक्कड़ द्वारा अपलोड किए गए वीडियो पूरी तरह मनगढ़ंत हैं। ये न केवल मानहानिकारक हैं, बल्कि सांप्रदायिक रूप से लोगों को सलमान के खिलाफ भड़काते भी हैं।
केतन ने वीडियो में सलमान की तुलना औरंगजेब और बाबर से की जा रही है।' अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सलमान के वकील ने कहा कि, 'केतन का कहना है कि अयोध्या के मंदिर को बनने में 500 साल का समय लगा और यहां सलमान खान गणेश मंदिर को बंद करवाना चाहते हैं। इन वीडियो पर सलमान खान के खिलाफ कमेंट किए हैं। तो साफ है कि इस वीडियो के जरिए दर्शकों को सलमान के खिलाफ उकसाया जा रहा है। इस केस को पूरी तरह से हिंदू बनाम मुस्लिम बना दिया है।'