दक्षिण भारतीय एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) और उनके पति विग्नेश (Vignesh) अम्मा-अप्पा बनने के बाद सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों के जन्म के बाद स्टार्स की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं थी। उनपर गलत तरीके से बच्चे को हासिल करने का आरोप लग रहा था। अब इस मामले में तमाम आरोप्पो का जवाब देते हुए बड़ा खुलासा किया है। मामले की जांच कर रही सरकार को इस कपल ने अपना जवाब दे दिया है। उन्होंने कहा है की जो कोई भी बात इस पूरे मामले को लेकर कही जा रही है वो बेबुनियाद और गलत है। हमारे बारे में लोग ठीक से नहीं जानते इसी लिए ऐसी बातें कर रहे हैं।
नयनतारा और विग्नेश ने इस मामले में एक नया खुलासा किया है। कपल ने तमिलनाडु सरकार को एक एफिडेविट जमा किया है जिसमें बताया जा रहा है की नयनतारा और विग्नेश ने 6 साल पहले रजिस्टर मैरिज कर ली थी।कपल ने सरकार को अपनी शादी के सारे डक्यूमेंट्स भी जमा किए है। सिर्फ इतना ही नहीं कपल ने यह भी खुलासा किया है कि जुड़वां बच्चों को जन्म देने वाली महिला एक्ट्रेस की रिश्तेदार हैं जो दुबई में रहती हैं। राज्य सरकार ने चेन्नई के उस अस्पताल की पहचान कर ली है जहां जुड़वां बच्चों का जन्म हुआ था। यह बात तब सामने आई जब तमिलनाडु हेल्थ मिनिस्टर सुब्रमण्यम ने सरोगेसी कानून का उल्लंघन करने के लिए कपल पर जांच बिठाई।
9 अक्टूबर को विग्नेश शिवन ने ट्विटर पर बच्चों की तस्वीरें शेयर कर फैन्स को खुशखबरी दी थी। बता दें, इसी साल 9 जून को नयनतारा और विग्नेश शादी के बंधन के बंधे में थे। उनकी इस फेरीटेल शादी में रजनीकांत, शाहरुख़ खान समेत कई स्टार्स शामिल हुए थे।