By  
on  

रणवीर सिंह के खिलाफ एक और पुलिस शिकायत दर्ज, एक्टर पर Rs 3.9 करोड़ की कार बिना इंश्योरेंस चलाने का लगा है आरोप 

इन दिनों बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और पुलिस के बीच निकटता काफी देखने को मिल रही है। उनके खिलाफ न्यूड फोटोशूट कराने के आरोप में पहले ही मुंबई के चेम्बूर थाने में शिकायत दर्ज है। अब उनपर एक और बड़ा आरोप लगा है। एक्टर पर आरोप लगा है की वो Rs 3.9 करोड़ की कार बिना इंश्योरेंस के सड़क पर चल रहे हैं। ये कार रणवीर सिंह ने पिछले साल ही खरीदी है। एक्टर मुंबई एयरपोर्ट पर अपनी एस्टन मार्टिन कार ड्राइव करते हुए नजर आए थे।

ये मामला तब सामने आया जब एक ट्विटर यूजर ने कार से जुडी जानकारी साझा करते हुए दावा किया है कि इस कार का इंश्योरेंस एक्सापर हो चुका है। ट्विटर पर गुप्ता अन्ना नाम के ट्विटर यूजर ने एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि "मुंबई पुलिस को रणवीर सिंह के खिलाफ सख्त एक्शन लेन चाहिए। वह कल बिना इंश्योरेंस की कार ड्राइव कर रहे थे।" 

यूजर के मुताबिक रणवीर सिंह की इस कार का इंश्योरेंस 28 जून 2020 में ही एक्सपायर हो चुका था। ऐसे में रणवीर बिना इंश्योरेंस की कार चलाकर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। मुंबई पुलिस ने यूजर के इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि "हमने ट्रैफिक ब्रांच को जानकारी दे दी है।" 

अब जब मामला सामने आया है तो ट्विटर यूजर्स मुंबई पुलिस के इस ट्वीट पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने तो यह तक कहा कि आखिर इतनी सहूलियत केवल वीवीआईपी लोगों को ही क्यों दी जाती है। यूजर्स की इस प्रतिक्रिया को देखकर लग रहा है कि रणवीर सिंह नई मुसीबत में आ सकते हैं।

रणवीर सिंह की ब्लू कलर की एस्टन मार्टिन कार की कीमत करीब 3।9 करोड़ रुपये है। पावर और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Aston Martin Rapide S में दिया गया गया 6।0 लीटर का AM29 V12 पेट्रोल इंजन 552 bhp की पावर और 620 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार सिर्फ 4।2 सेकेंड्स में 0-100 किमी की स्पीड पकड़ सकती है। इस स्पोर्ट्स कार की टॉप स्पीड 327 किमी प्रति घंटा है। ट्रांसमिशन की बात करें तो यह ZF सोर्सड 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें Rapide S में 3 स्टेड डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एबीएस, ब्रेक एसिस्ट, टॉर्क कंट्रोल, ईबीडी, एयरबैग्स और अन्य सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
 

Recommended

PeepingMoon Exclusive