आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के बाद एक बार फिर बॉलीवुड कोठे से जुडी एक वैश्या की काहनी को परदे पर उतारने जा रही है। इस बार वेश्या समाज से आईं नटी बिनोदिनी की ज़िन्दगी पर फिल्म बनने जा रही है। नटी बिनोदिनी का ये किरदार कंगना रनौत करेंगी। इसकी घोषणा खुद
कंगना रनौत ने की है। उन्होंने बताया की अपनी अगली फिल्म में वो बंगाल की पॉपुलर थिएटर आर्टिस्ट नटी बिनोदिनी का किरदार निभाएंगी। इस प्रोजेक्ट को प्रकाश कपाड़िया ने लिखा है और इसको प्रदीप सरकार निर्देशित करेंगे।
कंगना रनौत ने कहा कि मैं प्रदीप सरकार जी की बड़ी फैन रही हूं और इस उनके साथ काम करने के इस अवसर को पाकर मैं बहुत खुश हूं।यह मेरा प्रकाश कपाड़िया जी के साथ पहला प्रोजेक्ट है और मैं इस देश के कुछ महानतम कलाकारों के साथ इस जर्नी का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं।
अब जब कंगना की इस अनाउंसमेंट के बाद सभी नटी बिनोदिनी के बारे में और जानना चाहते हैं। नटी बिनोदिनी का जन्म कोलकाता में वेश्यावृति समाज में हुआ था। नटी ने एक्टिंग में अपने करियर की शुरुआत 12 साल की उम्र में की थी और 23 साल की उम्र में उन्होंने काम करना छोड़ दिया। नटी का परिवार काफी गरीब था और ऐसा कहा जाता है कि वे प्रॉस्टिट्यूशन में भी शामिल थे। इतना ही नहीं नटी ने अपनी बायोग्राफी में खुद को भी प्रोस्टिट्यूट कहा है। नटी की शादी 5 साल की उम्र में हो गई थी, लेकिन फिर उनका पति से कोई कनेक्शन नहीं रहा।
नटी ने ग्रेट नेशनल थिएटर में द्रौपदी के छोटे रोल से डेब्यू किया था। उन्होंने बंगाल थिएटर में भी काम किया था। इसके बाद नटी ने फेमस एक्टर और प्ले राइटर गिरी चंद्र घोष से एक्टिंग सीखी और फिर 1883 में दोनों ने मिलकर स्टार थिएटर की शुरुआत की।
एक अच्छी एक्ट्रेस होने के बावजूद नटी को समाज द्वारा काफी नेगेटिविटी का सामना करना पड़ा था। नटी को राइटिंग भी बहुत पसंद थी और उन्होंने खुद की ऑटो बायोग्राफी अमर कथा भी लिखी। इसके अलावा उन्होंने कई कविताएं और कहानियां भी लिखी थीं। ऐसा कहा जाता है कि नटी को अपनी जिंदगी में कई धोखे मिले और इसके बाद ही उन्होंने थिएटर से मुंह मोड़ लिया है। इतना ही नहीं, उनकी एक बेटी भी थी, लेकिन 12 साल की उम्र में वो भी दुनिया छोड़कर चली गई। वहीं नटी का निधन 41 की उम्र में हो गया था।
कंगना लगता है बायोपिक फिल्मों पर ज्यादा फोकस कर रही हैं। जयललिता के बाद कंगना अब फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगे जो इंदिरा गांधी पर आधारित है। वहीं इसके बाद वह फिर नटी की बायोपिक में दिखेंगी। नटी बिनोदिनी को प्रदीप सरकार बना रहे हैं जिन्होंने परिणीता जैसी शानदार फिल्म बनाई।
कंगना रनौत ने कहा कि मैं प्रदीप सरकार जी की बड़ी फैन रही हूं और इस उनके साथ काम करने के इस अवसर को पाकर मैं बहुत खुश हूं।यह मेरा प्रकाश कपाड़िया जी के साथ पहला प्रोजेक्ट है और मैं इस देश के कुछ महानतम कलाकारों के साथ इस जर्नी का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं।