टीवी एक्ट्रेस और सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है कि एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की ख़ुदकुशी मामले में नया मोड़ आया है। इंदौर पुलिस ने अभिनेत्री को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में आरोपी राहुल नवलानी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने राहुल नवलानी और उनकी पत्नी के खिलाफ बुधवार को 5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। रविवार को ससुराल सिमर का 2 में भी नजर आ चुकी एक्ट्रेस ने पंखे से लटककर जान दे दी थी। गिरफ़्तारी के बाद मामले की जांच कर रही इंदौर पुलिस ने आज आरोपी राहुल नवलानी को कोर्ट में पेश किया गया।
वहीँ इस मामले में जब आज उसे कोर्ट में पेश किया जा रहा था तब राहुल उसने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को झूठा और गलत बताया। Wahin मामले की जांच कर रहे डीसीपी अमित तोलानी ने कहा कि, आरोपी राहुल जांच और पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है, ऐसे में कोर्ट से पुलिस 5 दिन का रिमांड मांगेगी।
अभिनेत्री #VaishaliThakkar केस में मुख्य आरोपी राहुल नवलानी को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। pic.twitter.com/qveQwx7B3d
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) October 20, 2022
हालाँकि इंदौर पुलिस ने राहुल की पत्नी की गिरफ़्तारी पर अब तक कुछ नहीं बोली है। उनका कहना है कि दिशा की भूमिका जांच की जा रही है। तेजाजी नगर पुलिस वैशाली ठक्कर मामले में पकड़ाए मुख्य आरोपी राहुल नवलानी को गुरुवार दोपहर कोर्ट में पेश करेगी। जहां पूछताछ के लिए पुलिस उसका रिमांड मांग सकती है। इस मामले में एसीपी मोती उर रहमान भी मामले में थाने पहुंचे और राहुल से उन्होंने पूछताछ की तो पता चला कि वह उज्जैन के रास्ते राजस्थान चला गया था। यहां होटल में रुका रहा। इस दौरान इंदौर में होने वाली पूरी मामले की जानकारी मीडिया की खबरों से ले रहा था।
पत्नी अब भी फरार
इस मामले में राहुल की पत्नी दिशा भी आरोपी है। अधिकारियों ने उसके बारे में भी पूछताछ की। जिसमें पत्नी दिशा और बच्चों के बारे में जानकारी होने की बात से इनकार कर दिया। राहुल बातों में सिर्फ इतना कह पाया कि वह उसके घर कोटा चली गई थी। बाद में कहां है उसे पता नही। वही कमिश्नर हरी नारायण चारी मिश्र ने रात को दिशा पर लगे आरोप को लेकर फिर से जांच कराए जाने की बात कही है। संभवत पुलिस जांच में उसका नाम बाहर कर सकती है।