टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ख़ुदकुशी मामले में इंदौर पुलिस ने अपनी जांच तेज़ कर दी है। मामले में आरोपी बनाया गया राहुल नवलानी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है। कल उसे अदालत में पेश किया गया जिसके बाद उसे 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। वैशाली ठक्कर ने अपने सुसाइड नोट में अपनी मौत का जिम्मेदार राहुल नवलानी को बताया था। वैशाली ने लिखा था कि राहुल उसे ढाई साल से परेशान कर रहा था। वो उसकी सनक और हरकतों से परेशान होकर ही अपनी ज़िन्दगी ख़त्म कर रही है।
पुलिस ने कोर्ट से राहुल के खिलाफ सबूत पेश करने के लिए 10 दिन के रिमांड में लेने की डिमांड की। लेकिन उनकी अर्जी को खारिज करते हुए 4 दिन के रिमांड की ही इजाजत दी। बीते दिन ही राहुल नवलानी को इंदौर से ही गिर्फतार किया गया था। इस बात की जानकारी इंदौर पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारी मिश्र ने दी थी।
वही पुलिस का कहना है की वो आरोपी राहुल के खिलाफ सख्य केस बनाना चाहती है। पुलिस उन तमाम लोगों से पूछताछ और उनके ब्यान दर्ज करेगी जो इस केस में कहीं से भी वैशाली टक्कर से जुड़े रहे हैं। सबको समन भेजकर ब्यान दर्ज कराने के लिए बुलाया जाएगा।
दूसरी तरफ टीवी शो रक्षा बंधन में वैशाली ठक्कर के साथ काम करने वाले एक्टर निशांत सिंह मलकानी ने भी बड़ा खुलासा किया था। निशांत का दावा है कि उन्हें एक्ट्रेस और पड़ोसी राहुल के बीच का पूरा मामला पता था। निशांत ने बताया कि एक्ट्रेस, अपनी शादी को लेकर काफी खुश थी। नवंबर में वो शादी करने वाली थीं।
मुझे राहुल के बारे में वैशाली ने ही सब कुछ बताया था। मैं राहुल के बारे में पूरी बात जानता था जो उसे परेशान कर रहा था, मैं बहुत गहराई से जानता था। उसने हमेशा मेरे साथ शेयर किया और विश्वास किया, इसलिए ये मेरा कर्तव्य था कि मैं उसे लीक न करूं। लेकिन, अब जब मैं सुन रहा हूं कि उस व्यक्ति की वजह से वैशाली ने ये कदम उठाया है तो मैं उस व्यक्ति के खिलाफ लड़ूंगा और अपने दोस्त के साथ खड़ा रहूंगा। अगर कोई मुझसे पूछे तो मैं बताऊंगा सब कुछ विस्तार से और जांच में मदद भी करूंगा।'